Wednesday, November 12, 2025
22 C
Surat

सर्दी-जुकाम का देसी इलाज, रसोई के मसालों से बनाएं असरदार टॉनिक; बच्चों-बड़ों सभी के लिए असरदार – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Take care of your health in winter: सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम की समस्या बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को हो जाती है. ऐसे समय में लोग दवाइयां खाने से बचते हैं और खासकर बच्चों को खांसी का सिरप देने से भी परहेज़ करते हैं. ऐसे में घर पर ही एक असरदार और सुरक्षित उपाय तैयार किया जा सकता है. यह नुस्खा पूरी तरह घरेलू है और इसमें किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता. इसे तैयार करने के लिए घर में मौजूद मसाले जैसे लौंग, इलायची, काली मिर्च, जावित्री और दालचीनी का इस्तेमाल किया जाता है. ये सभी मसाले शरीर को गर्म रखते हैं, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं और सर्दी-जुकाम से राहत दिलाने में बेहद कारगर होते है.

सर्दियों में बीमारी रखेगा दूरी काढ़ा

सर्दी का मौसम आते ही गले की खराश और सर्दी जुकाम जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं. ऐसे में घर पर अदरक और तुलसी का काढ़ा बनाकर पीने से यह समस्या दूर होती हैं. इसे बनाने के लिए 7-8 तुलसी की पत्तियां, 1 इंच अदरक (कुचला हुआ), 1 चम्मच काली मिर्च, 1 चम्मच शहद, 2 कप पानी, पानी में अदरक, तुलसी और काली मिर्च डालकर उबालें. जब पानी आधा रह जाए, इसे छानकर गुनगुना होने पर शहद मिलाएं और पिएं, इससे गले की सूजन और खांसी में आराम होगा.

सर्दियों में बीमारी रखेगा दूर यह काढ़ा

सर्दियों में जुकाम होने पर घर पर अजवाइन और सौंठ वाला काढ़ा बहुत फायदेमंद होता है. इसे बनाने के लिए, 1 चम्मच अजवाइन, ½ चम्मच सौंठ (सूखी अदरक),1 चम्मच गुड़, 2 कप पानी, इन चीजों की जरूरत पड़ेगी इसे तैयार करने के लिए अजवाइन और सौंठ को पानी में उबालें, पानी आधा होने पर छानकर गुड़ मिलाएं. इसे पीने से नाक बंद, गले की खराश और ठंड लगने पर तुरंत राहत होगी.

सर्दियों में बीमारी रखेगा दूर यह काढ़ा

गिलोय एक ऐसी जड़ी बूटी है जो सर्दियों में बहुत फायदेमंद साबित होती है. इसके सेवन से कई सारी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दूर होती हैं. इसका काढ़ा बनाने के लिए 1 चम्मच गिलोय पाउडर या 4 इंच गिलोय की डंडी, 5-7 तुलसी पत्ते, 2 कप पानी, एक चुटकी काली मिर्च की आवश्यकता होती है. इसे तैयार करने के लिए सभी को पानी में 10 मिनट उबालें, छानकर गुनगुना पी लें. इससे शरीर संक्रमणों से लड़ने की इम्यूनिटी मिलती है और वायरल बुखार में ये काफी असरदार होता है.

सर्दियों में बीमारी रखेगा दूर यह काढ़ा

लौंग-काली मिर्च-शहद यह ऐसी सामग्री होती है. जो शरीर में गर्माहट देती है इससे बनने वाला काढ़ा जमे हुए बलगम को निकालने में सहायता करता है. इसको बनाने के लिए 3-4 लौंग, ½ चम्मच काली मिर्च, 1 चम्मच शहद, 2 कप पानी इसे तैयार करने के लिए लौंग और काली मिर्च को हल्का कूटकर पानी में उबालें. छानकर गुनगुना होने पर शहद मिलाकर पी लें.

सर्दियों में बीमारी रखेगा दूर यह काढ़ा

हल्दी एक एंटीबायोटिक सामग्री है. जिसमें कई ऐसे जरूरी और फायदेमंद गुण होते हैं. जो शरीर के लिए बहुत अच्छे होते हैं. इसका सेवन शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है तो वहीं हल्दी और दालचीनी का काढ़ा सर्दी और बुखार के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसे बनाने के लिए, ½ चम्मच हल्दी, 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी, 1 चम्मच गुड़, 2 कप पानी की जरूरत होती है. इसे तैयार करने के लिए पानी में दालचीनी और हल्दी डालकर उबालें. पानी आधा होने पर छानकर गुड़ मिलाएं और पी लें इससे शरीर को अंदरूनी गर्माहट मिलती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दी-जुकाम का देसी इलाज, रसोई के मसालों से बनाएं असरदार टॉनिक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-make-a-homemade-decoction-with-spices-relief-from-colds-and-coughs-local18-9842018.html

Hot this week

सांवरे की छवि दिल बसा के… खाटू श्याम का बहुत ही प्यारा भजन, सुनने मात्र से खुश होंगे शीश के दानी!

https://www.youtube.com/watch?v=gq2UGpMBw24 कलियुग के देव खाटू श्याम की महिमा अपार...

Topics

pressure cooker gas leakage fix। कुकर ठीक करने के देसी उपाय

Cooker Gas Leak Problem: किचन में प्रेशर कुकर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img