Home Lifestyle Health सर्दी में होंठ चाटना पड़ेगा भारी, डर्मेटोलॉजिस्ट बोले- लिप डर्मेटाइटिस से होगा...

सर्दी में होंठ चाटना पड़ेगा भारी, डर्मेटोलॉजिस्ट बोले- लिप डर्मेटाइटिस से होगा दर्द, निकलेगा खून – Madhya Pradesh News

0


Last Updated:

Lips Care Tips in Winters: अगर आप बाजार के केमिकल से बने लिप बाम से बचना चाहते हैं, तो घर पर देसी लिप बाम तैयार करें. इसके लिए आप एक छोटे बर्तन में देसी घी को हल्का गर्म कर पिघला लें. फिर उसमें एलोवेरा जेल, विटामिन E ऑयल और अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल मिला लें. जब यह मिश्रण ठंडा होने के बाद स्मूद हो जाए, तो इसे किसी छोटे डिब्बे में स्टोर कर लें.

सतना. सर्दियों की ठंडी हवाएं और नमी की कमी न केवल त्वचा को प्रभावित करती हैं बल्कि होंठों पर भी गहरा असर डालती है. जब होंठ सूखते हैं, तो कई लोग उन्हें बार-बार जीभ से चाटने की कोशिश करते हैं ताकि थोड़ी देर के लिए नमी महसूस हो लेकिन यही आदत होंठों के फटने और खून निकलने का बड़ा कारण बन जाती है. ठंड के मौसम में यह आदत धीरे-धीरे लिप डर्मेटाइटिस जैसी गंभीर समस्या को जन्म देती है, जो दर्दनाक और दिखने में भी असहज लगती है.

Bharat.one से बातचीत में मध्य प्रदेश के सतना के त्वचा विशेषज्ञ डॉ पुनीत अग्रवाल ने बताया कि हमारी त्वचा एक प्राकृतिक तेल सीबम बनाती है, जो त्वचा और होंठों को नमी देता है लेकिन सर्दियों में इस तेल का उत्पादन कम हो जाता है, जिससे त्वचा रूखी और होंठ फटने लगते हैं. ऐसे में लोग बार-बार होंठ चाटते हैं, जिससे और अधिक नुकसान होता है. डॉक्टर अग्रवाल का कहना है कि जब जीभ से होंठों को बार-बार गीला किया जाता है, तो लार के एंजाइम होंठों की नमी सोख लेते हैं. यही वजह है कि होंठों में दरारें पड़ती हैं, उनमें खून निकलता है और जलन महसूस होती है.

घर पर ऐसे बनाएं देसी लिप बाम
अगर आप बाजार के केमिकल युक्त लिप बाम से बचना चाहते हैं, तो घर पर देसी लिप बाम तैयार करें. इसके लिए एक छोटे बर्तन में देसी घी को हल्का गर्म करके पिघला लें. फिर उसमें एलोवेरा जेल, विटामिन E ऑयल और अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल मिलाएं. जब यह मिश्रण ठंडा होकर स्मूद हो जाए, तो इसे किसी छोटे डिब्बे में स्टोर करें. यह प्राकृतिक लिप बाम होंठों को नमी देगा और फटने से बचाएगा.

सर्दियों में अपनाएं ये जरूरी सावधानियां
विशेषज्ञों का मानना है कि ठंड में घर से बाहर निकलते समय मास्क या गमछे से मुंह को ढकना चाहिए ताकि होंठ ठंडी हवा के सीधे संपर्क में न आएं. दिन में चार से पांच बार लिप बाम लगाना और पर्याप्त पानी पीना भी होंठों की हेल्थ के लिए जरूरी है. याद रखें कि सर्दियों में लिप्स केयर सिर्फ सुंदरता नहीं बल्कि आपकी त्वचा के स्वास्थ्य की सुरक्षा भी है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दी में होंठ चाटना पड़ेगा भारी! लिप डर्मेटाइटिस से होगा दर्द, निकलेगा खून


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dont-lick-your-lips-in-winters-dermatologist-warns-for-lip-dermatitis-and-cracks-local18-9808306.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version