Home Lifestyle Health सावधान! मध्यप्रदेश में फैली जानलेवा बैक्टीरियल बीमारी, ये लक्षण दिखें तो तुरंत...

सावधान! मध्यप्रदेश में फैली जानलेवा बैक्टीरियल बीमारी, ये लक्षण दिखें तो तुरंत करें जांच

0


Health News: मध्य प्रदेश में मेलिओइडोसिस नाम की एक गंभीर बैक्टीरियल बीमारी ने दस्तक दे दी है. यह बीमारी अब तक 130 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है. ग्रामीण इलाकों में खेती-किसानी करने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में भी यह बीमारी फैल रही है. यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि अगर समय पर इलाज न मिले, तो यह जानलेवा हो सकती है.

मेलिओइडोसिस Burkholderia pseudomallei नामक बैक्टीरिया से फैलती है, जो मिट्टी और गंदे पानी में पाया जाता है. खेतों में काम करने वाले किसान, कीचड़ या गीली मिट्टी के संपर्क में आने वाले लोग इस बीमारी के सबसे आसान शिकार हैं. यह बीमारी शरीर के कई अंगों, जैसे फेफड़े, त्वचा और गंभीर मामलों में मस्तिष्क को भी प्रभावित कर सकती है. इसके लक्षण टीबी जैसे दिखते हैं, जिसके कारण इसका पता लगाना मुश्किल हो सकता है. मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में इस बीमारी के मामले सामने आए हैं, जो दर्शाता है कि यह अब राज्य में स्थानीय (Endemic) बीमारी बन चुकी है.

भोपाल एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. आयुष गुप्ता के अनुसार, यह बीमारी अब शहरों में भी तेजी से फैल रही है. खासकर मधुमेह (डायबिटीज) से पीड़ित लोग, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति, और ज्यादा शराब पीने वाले लोग इस बीमारी का आसानी से शिकार हो सकते हैं.

लक्षण
मेलिओइडोसिस के लक्षण शुरू में सामान्य बुखार जैसे होते हैं, लेकिन यह धीरे-धीरे गंभीर हो सकते हैं. इसमें फेफड़ों में संक्रमण, त्वचा पर फोड़े-फुंसी, और गंभीर मामलों में मस्तिष्क तक संक्रमण फैलने का खतरा रहता है. शुरुआती लक्षणों को पहचानना मुश्किल हो सकता है, इसलिए सतर्कता बहुत जरूरी है.

बचाव के उपाय
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खेतों में काम करते समय पूरी सावधानी बरतें. हाथों और पैरों को ढककर रखें, ताकि मिट्टी या गंदे पानी के संपर्क में न आएं. मधुमेह रोगियों को विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है. इसके अलावा, स्वच्छता का ध्यान रखना और समय पर डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है.

इस बीमारी से बचने के लिए जागरूकता और सही समय पर इलाज बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आपको बुखार, त्वचा पर फोड़े, या अन्य असामान्य लक्षण दिखें, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-melioidosis-bacterial-disease-spreads-in-madhya-pradesh-symptoms-more-than-130-people-affected-local18-9641403.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version