02
कचनार का फूल- यह फूल पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. कब्ज, पेट फूलने की समस्या को दूर करता है. गैस्ट्रिक रस का संतुलन बना रहता है. कचनार की छाल को थायरॉइड संतुलन बनाए रखने में अत्यधिक उपयोगी माना जाता है. इसकी पत्तियों और छाल में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण त्वचा संबंधी समस्याओं, जैसे खुजली, दाद और एलर्जी में राहत दिलाते हैं. साथ ही कचनार का फूल वजन कम करता है. चरक संहिता के अनुसार, इसकी छाल और पत्तियों से बना काढ़ा पीने से शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी कम हो जाती है. यह ब्लड को शुद्ध करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-these-5-flowers-are-beneficial-for-head-to-toe-have-many-medicinal-properties-keep-digestion-heart-skin-diseases-away-boon-for-mental-health-9049512.html
