Last Updated:
बदल रहे मौसम के कारण अब ठंड बढ़ने लगी है, ऐसे में गले में खाराश से निजात पाने के लिए और ठंड से दूर रहने के लिए चाय में ये देसी चीजें डालकर सेवन करें. इन चीजों का सेवन करने से आप ठंड की समस्या से दूर रहेंगे…
अदरक बॉडी के लिए बहुत फायदेमंद होती है, इसे चाय में डालकर पीने से या भूनकर खानें से सर्दी नहीं लगेगी, ऐसा बताया जाता है. वैसे भी अदरक को औषधीय तत्व माना जाता है जो बच्चों, युवा और बुजुर्गों के लिए अच्छी मानी जाती है. पूरी ठंड में अदरक वाली चाय का सेवन जरूर करें.
चाय में लौंग के सेवन के कई फायदे है. दरअसल, वैज्ञानिक प्रणाम मानें तो लौंग में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं. और आम फायदे की बात करें तो सर्दी-खांसी से बचाव, दांतों की समस्याओं से बचाव, पाचन तंत्र मजबूत करता है. सबसे अहम मुंह की बदबू से बचाव. इन दिनों चाय में लौंग का सेवन करने से आप ठंड की समस्या से दूर रहेंगे.
चाय में तेजपत्ता एक अद्भुत संयोजन है. ना सिर्फ ठंड गर्मी में भी लोग सुगंधित चाय के लिए इसका उपयोग करते हैं. तेजपत्ता बॉडी के पाचन शक्ति बढ़ाता, सर्दी-खांसी से बचाव करता, सुगंधित होने से मुंह की बदबू भी नहीं आने देता, ब्लड शुगर भी मेंटेन होता है. सर्द के मौसम में चाय में तेजपत्ता का सेवन करने से आप इन फायदों को ले सकते हैं.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google
इलाइची चाय में डालकर पीने से स्वादिष्ट और स्वास्थ्य संबंधित मामले के लिए अच्छी मानी जाती है. इलाइची में कई गुण होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते और चाय के साथ कॉम्बिनेशन है. साथ ही पाचन शक्ति और पेट की समस्याओं, मुंह की बदबू से बचाव में मदद करते हैं. इंसान इलाइची वाली चाय की खुशबू से स्ट्रेस फ्री फील करता है.
आप अक्सर बड़े बुजुर्गों से सुनते होंगे कि सर्दी के मौसम में चाय में चीनी की जगह गुड़ का उपयोग करो. दरअसल, गुड़ में आयरन की अच्छी मात्रा होती है, जो आयरन की कमी को दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा, गुड़ पाचन तंत्र को मजबूत करता है और ऊर्जा प्रदान करता है. महिलाओं के लिए तो गुड़ विशेष रूप से फायदेमंद है, क्योंकि यह पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द और स्ट्रेस को कम करता और रिफिल महसूस होता है. ठंड के मौसम में गुड़ का सेवन करना और भी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि यह शरीर को गर्मी देता है.
ठंड का मौसम शुरू हो गया है और इस समय खुद को स्वास्थ्य रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में आप अपने गले को और बॉडी को गर्म रखने के लिए सुबह और शाम के समय चाय में तुलसी पत्ता डालकर पी ले, यह बहुत फायदेमंद साबित होगा. बिना एक्स्ट्रा खर्च किए ठंड से आराम मिलेगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-drink-these-6-things-with-tea-in-the-morning-it-will-keep-you-away-from-cold-local18-9873860.html
