Home Lifestyle Health स्वास्थ्य मंत्रालय के 100 दिन का हिसाब-किताब… गर्भवती महिलाएं, बच्चों, छात्रों, बुजुर्गों...

स्वास्थ्य मंत्रालय के 100 दिन का हिसाब-किताब… गर्भवती महिलाएं, बच्चों, छात्रों, बुजुर्गों और बिहार को क्या मिला?

0


नई दिल्ली. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर सभी मंत्रालयों के द्वारा कामकाज ब्यौरा दिया जा रहा है. केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय अगले 100 दिनों का रोडमैप भी बता रहे हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के 100 दिनों के कामकाज को लेकर मीडिया को जानकारी दी.

जेपी नड्डा की मुख्य बातें.

आयुष्मान भारत को लेकर क्या किया और क्या होगा?
आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से अधिक के सभी बुजुर्गों को हेल्थ कवरेज देने का फैसला लिया गया. पहले से 12 करोड़ 37 लाख परिवारों को इस स्कीम में जुड़े हैं. अब 6 करोड़ और लोगों को जोड़ा जाएगा. जिन परिवारों का आयुष्मान कार्ड पहले से कवर है, उनको भी 5 लाख रुपये का टॉपअप प्लान दिया जाएगा. इसका मतलब अगर उन्होंने पहले 5 लाख का यूज कर लिया है तो वह 5 लाख और यूज कर सकते हैं.

गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए यह स्कीम
देश में फूल डिजिटाइजेशन वैक्सीनेशन सर्विसेज होगा. https://uwinvaccinator.mohfw.gov.in वेबसाइट लॉन्च होने जा रहा है, जिसमें मदर के कन्सीव करने से लेकर बच्चा पैदा होने तक और उस बच्चे को 17 साल तक होने तक वैक्सीनेशन का पूरा हिसाब रखा जाएगा. इस दौरान लगभग 11 वैक्सीन बच्चे को लगेंगे और मदर को तीन, इस दौरान 27 डोजेज 17 साल तक बच्चे को लगते रहेंगे. इस पोर्टल में आप जाकर वैक्सीनेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आशा वर्कर के साथ-साथ आप खुद भी रजिस्ट्रेश भी करवा सकते हैं. इसमें अलर्ट सिस्टम भी देंगे. हमलोग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट क्यूआर कोड से पूरा करेंगे.आपको बता दें के हर साल 2 करोड़ 60 लाख बच्चे भारत में पैदा होते हें और 2 करोड़ 9 लाख महिलाएं गर्भधारण करती हैं. यह पोर्टल अक्टूबर में लॉन्च होगा.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/health-ministry-100-days-achievements-for-pregnant-women-children-students-ayushman-bharat-old-age-schemes-bihar-cancer-hospital-jp-nadda-pc-8704500.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version