Saturday, September 27, 2025
27.8 C
Surat

हड्डियों और जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? दूध के साथ इस सूपरफूड का करें सेवन, कुछ ही दिनों में फर्क करने लगेंगे महसूस


Last Updated:

Health Tips: दूध और मखाना, दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ है. दूध में कैल्शियम, जबकि मखाने में मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और प्रोटीन पाया जाता है. इनका संयोजन हड्डियों को मजबूत बनाने, जोड़ों के दर्द में राहत देने और सूजन कम करने में बेहद असरदार है. रोज़ाना एक ग्लास गर्म दूध के साथ एक मुट्ठी मखाने लेने से न सिर्फ मांसपेशियों की ताकत बढ़ती है, बल्कि नींद, तनाव और पाचन में भी सुधार होता है. यह उपाय प्राकृतिक, सुरक्षित और हर उम्र के लोगों के लिए उपयोगी है.

news 18

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हाथ-पैरों में दर्द, हड्डियों में कमजोरी और जोड़ों की समस्या आम होती जा रही है. युवा हों या बुजुर्ग, हर उम्र के लोग इन परेशानियों से जूझ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रसोई में मौजूद दो आम चीजें दूध और मखाना मिलकर आपकी इस समस्या को काफी हद तक दूर कर सकती है.

news 18

विशेषज्ञों के अनुसार, दूध जहां कैल्शियम का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है, वहीं मखाने में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और प्रोटीन पाया जाता है. जब इन दोनों चीजों को एक साथ सेवन किया जाता है, तो यह शरीर की हड्डियों को मजबूती देने में बहुत लाभकारी साबित होता है.

news 18

हर रोज सुबह या रात को एक ग्लास गर्म दूध के साथ एक मुट्ठी मखाने खाने से शरीर को जरूरी पोषण मिलता है. यह न सिर्फ हड्डियों को मजबूत बनाता है, बल्कि जोड़ों के दर्द से भी राहत दिलाता है.

news 18

दूध के साथ मखाना का सेवन जोड़ों के दर्द, घुटनों की तकलीफ और शरीर में सूजन जैसी समस्याओं में भी राहत देता है. खास बात यह है कि यह मिश्रण पूरी तरह प्राकृतिक और घरेलू है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता.

news 18

30 की उम्र के बाद शरीर में कैल्शियम और मिनरल्स की कमी तेजी से होने लगती है, जिसकी वजह से मांसपेशियों और हड्डियों में जकड़न महसूस होने लगती है. ऐसे में दूध और मखाने का संयोजन एक सुपरफूड की तरह काम करता है.

news 18

मखाने को हल्का सा घी में भूनकर भी खाया जा सकता है या फिर रातभर भिगोकर सुबह दूध के साथ लिया जा सकता है. यह न सिर्फ शरीर को अंदर से ताकत देता है बल्कि नींद में सुधार, तनाव कम करने और पाचन ठीक करने में भी सहायक होता है.

tip and triks

यदि आप लंबे समय से हाथ-पैरों में दर्द या थकावट जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो इस आसान और असरदार उपाय को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें. दूध और मखाने का यह मेल, सेहत की चाबी बन सकता है.

homelifestyle

हड्डियों और जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? दूध के साथ इस सूपरफूड का करें सेवन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-natural-remedy-for-bone-and-joint-pain-with-milk-and-makhana-reduces-pain-effectively-local18-9571157.html

Hot this week

मुगलसराय मां काली मंदिर: चंदौली का 200 वर्ष पुराना आस्था केंद्र.

चंदौली: जिले के मुगलसराय के जीटी रोड के...

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

Topics

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

aaj ka Vrishchik rashifal 28 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 28, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img