Last Updated:
Health Tips: दूध और मखाना, दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ है. दूध में कैल्शियम, जबकि मखाने में मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और प्रोटीन पाया जाता है. इनका संयोजन हड्डियों को मजबूत बनाने, जोड़ों के दर्द में राहत देने और सूजन कम करने में बेहद असरदार है. रोज़ाना एक ग्लास गर्म दूध के साथ एक मुट्ठी मखाने लेने से न सिर्फ मांसपेशियों की ताकत बढ़ती है, बल्कि नींद, तनाव और पाचन में भी सुधार होता है. यह उपाय प्राकृतिक, सुरक्षित और हर उम्र के लोगों के लिए उपयोगी है.
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हाथ-पैरों में दर्द, हड्डियों में कमजोरी और जोड़ों की समस्या आम होती जा रही है. युवा हों या बुजुर्ग, हर उम्र के लोग इन परेशानियों से जूझ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रसोई में मौजूद दो आम चीजें दूध और मखाना मिलकर आपकी इस समस्या को काफी हद तक दूर कर सकती है.
विशेषज्ञों के अनुसार, दूध जहां कैल्शियम का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है, वहीं मखाने में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और प्रोटीन पाया जाता है. जब इन दोनों चीजों को एक साथ सेवन किया जाता है, तो यह शरीर की हड्डियों को मजबूती देने में बहुत लाभकारी साबित होता है.
हर रोज सुबह या रात को एक ग्लास गर्म दूध के साथ एक मुट्ठी मखाने खाने से शरीर को जरूरी पोषण मिलता है. यह न सिर्फ हड्डियों को मजबूत बनाता है, बल्कि जोड़ों के दर्द से भी राहत दिलाता है.
दूध के साथ मखाना का सेवन जोड़ों के दर्द, घुटनों की तकलीफ और शरीर में सूजन जैसी समस्याओं में भी राहत देता है. खास बात यह है कि यह मिश्रण पूरी तरह प्राकृतिक और घरेलू है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता.
30 की उम्र के बाद शरीर में कैल्शियम और मिनरल्स की कमी तेजी से होने लगती है, जिसकी वजह से मांसपेशियों और हड्डियों में जकड़न महसूस होने लगती है. ऐसे में दूध और मखाने का संयोजन एक सुपरफूड की तरह काम करता है.
मखाने को हल्का सा घी में भूनकर भी खाया जा सकता है या फिर रातभर भिगोकर सुबह दूध के साथ लिया जा सकता है. यह न सिर्फ शरीर को अंदर से ताकत देता है बल्कि नींद में सुधार, तनाव कम करने और पाचन ठीक करने में भी सहायक होता है.
यदि आप लंबे समय से हाथ-पैरों में दर्द या थकावट जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो इस आसान और असरदार उपाय को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें. दूध और मखाने का यह मेल, सेहत की चाबी बन सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-natural-remedy-for-bone-and-joint-pain-with-milk-and-makhana-reduces-pain-effectively-local18-9571157.html