Last Updated:
Aaj ka Vrishchik Rashifal 28 September: डॉ.कुणाल कुमार झा ने वृश्चिक राशि के लिए 28 सितंबर 2025 को शुभ अशुभ योग बताए. धन योग, कार्य में बाधा, दांपत्य तनाव और उपायों में सुंदरकांड पाठ व लाल वस्त्र शामिल हैं.
दरभंगा: 28 सितंबर 2025 दिन रविवार को वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन कैसा रहेगा. इस पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा ने विस्तार से ज्योतिषीय गणना प्रस्तुत की है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और अशुभ फलों का मिश्रित प्रभाव लेकर आ रहा है.
डॉ.झा के अनुसार आज धन आगमन कारक योग बन रहा है. लग्नस्थ चंद्रमा और बुध के लाभ भाव में होने के कारण मानसिक मनोरथों की पूर्ति होगी और यह दिन शौक कारक रहेगा यानी आप अपनी मनपसंद चीजों पर खर्च कर सकते हैं या उनका आनंद ले सकते हैं. यह स्थिति भौतिक सुख और मानसिक शांति प्रदान करने वाली है.
संघर्ष और अशुभ कारक योग
हालांकि, ग्रहों की स्थिति में कुछ चुनौतियां भी हैं. शनि के पंचम भाव में होने के कारण कार्य सिद्धि में बाधा उत्पन्न हो सकती है. जिससे प्रयासों में विरोध का सामना करना पड़ सकता है. संतान पक्ष से किसी कार्य में बाधा या विरोध स्थापित होने की संभावना है. आर्थिक मामलों में विपन्नता (कमजोरी), शत्रु वृद्धि, और शोकाकुलता महसूस हो सकती है.
इसके अतिरिक्त, लग्नस्थ चंद्रमा और व्यय भाव में मंगल होने के कारण दांपत्य जीवन में विरोध, कलह और उग्रता प्रदर्शन कारक योग बन रहा है. अत्यधिक चंचलता के कारण जीवनसाथी के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है.
अशुभता निवारण और उपाय
ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए डॉ.कुणाल कुमार झा ने कुछ प्रभावी उपाय बताए हैं.
वस्त्र धारण: आज रविवार होने के कारण रक्त (लाल) वस्त्र धारण करें.
जड़ी धारण: आक (मदार) की जड़ को लाल कपड़े में लपेटकर पुरुष दाहिनी भुजा पर और स्त्रियाँ बाईं भुजा पर बांधें. इससे अशुभता में कमी आएगी और आत्मबल में वृद्धि होगी.
धार्मिक पाठ: वाल्मीकि रचित सुंदरकांड और दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें.
सूर्य अर्घ्य: वाल्मीकि रचित आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करते हुए गाय के दूध से सूर्य भगवान को अर्घ्य प्रदान करें. इन उपायों को करने से अनेक प्रकार की समस्याओं का समाधान होगा और दिन की अनुकूलता बढ़ेगी.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-28-september-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-local18-ws-el-9672249.html