आधुनिक लाइफस्टाइल और हड्डियों की समस्या
आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में फास्ट फूड और अनहेल्दी खाने की आदतें बहुत बढ़ गई हैं. ऐसे खाद्य पदार्थ कैल्शियम, विटामिन डी और जरूरी मिनरल्स से गरीब होते हैं. इन पोषक तत्वों की कमी के कारण हड्डियों की कमजोरी बढ़ने लगती है. खासकर कम उम्र में भी घुटनों, उंगलियों और कमर के जोड़ कमजोर होने लगे हैं. इस वजह से जोड़ों से कट-कट की आवाज और दर्द की समस्या आम हो गई है.
1. एयर बबल्स बनना
जोड़ों में गैस (एयर बबल्स) बन जाती है. जब ये बबल्स टूटते हैं, तो कट-कट की आवाज होती है. अगर इसके साथ दर्द या सूजन नहीं है तो यह सामान्य समस्या मानी जाती है. फिर भी बेहतर होगा कि कैल्शियम युक्त आहार अपनाएं.
2. गठिया की समस्या
गठिया एक गंभीर बीमारी है, जिसमें जोड़ की हड्डियों के सिरों पर बने कार्टिलेज घिसने लगते हैं. इससे जोड़ों में दर्द और कट-कट की आवाज के साथ सूजन भी हो सकती है. समय पर इलाज जरूरी है नहीं तो चलने-फिरने में परेशानी हो सकती है.
अक्सर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भी ये आवाज होती है. इस स्थिति में दर्द के साथ सूजन भी हो सकती है. मसल्स स्ट्रेचिंग करना और पौष्टिक आहार लेना जरूरी होता है.
डॉक्टर अनिल पटेल का असरदार घरेलू नुस्खा
हड्डियों की मजबूती के लिए कैल्शियम, विटामिन डी और आयरन बेहद जरूरी हैं. नीचे दिए गए घरेलू उपाय अपनाकर आप आसानी से इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
रोजाना हल्दी मिलाकर दूध पीने से शरीर को पर्याप्त कैल्शियम मिलता है. यह हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है और जोड़ों की चरचराहट कम करता है.
गुड़ और भुना चना का सेवन
गुड़ और भुना चना कैल्शियम का बेहतरीन स्रोत हैं. रोजाना इनका सेवन करने से जोड़ों को मजबूती मिलती है और हड्डियों की आवाज कम होती है.
हर सुबह खाली पेट 3-4 अखरोट खाने से हड्डियां मजबूत बनती हैं. अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है, जो जोड़ों को चिकनाई प्रदान करता है और उन्हें स्मूद मूवमेंट में मदद करता है.
भीगे बादाम खाना
रोजाना 4-5 भीगे बादाम खाने से शरीर को पोटैशियम मिलता है. यह कैल्शियम को शरीर में बनाए रखने में मदद करता है और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं को कम करता है.
कोलेजन के निर्माण के लिए विटामिन C जरूरी होता है. ब्रोकली, पालक, नींबू, संतरा जैसे विटामिन C युक्त आहार से हड्डियों का कार्टिलेज मजबूत बनता है. इससे कट-कट की आवाज में कमी आती है.
नियमित व्यायाम की भी अहमियत
सिर्फ आहार पर ध्यान देने से काम नहीं चलेगा. रोजाना हल्का-फुल्का व्यायाम जरूर करें. योग, स्ट्रेचिंग और टहलना जोड़ों को मजबूत बनाते हैं. मांसपेशियों में लचीलापन भी बढ़ता है, जिससे एयर बबल्स बनने की संभावना कम होती है.
नतीजा
अगर आप हड्डियों के जोड़ों से आवाज आने की समस्या को नजरअंदाज नहीं करेंगे और डॉक्टर अनिल पटेल के घरेलू नुस्खे व संतुलित आहार अपनाएंगे, तो कुछ ही दिनों में आपको फर्क महसूस होगा. साथ ही, गठिया या किसी गंभीर समस्या से भी बचाव रहेगा. हमेशा याद रखें, सही खानपान, पर्याप्त पानी पीना और नियमित व्यायाम हड्डियों को स्वस्थ रखने की कुंजी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-if-you-have-weak-bones-then-follow-this-effective-home-remedy-given-by-doctor-local18-9613833.html