Monday, October 27, 2025
24 C
Surat

हार्ट से लेकर लंग ट्रांसप्लांट तक, गुरुग्राम नहीं जाना पड़ेगा, अब नोएडा में खुला ये अस्पताल medanta super speciality hospital noida is functional now after diwali


Last Updated:

मेदांता मेड‍िस‍िटी गुरुग्राम का ही नया अस्‍पताल मेदांता सुपर स्‍पेशल‍िटी अस्‍पताल अब नोएडा के सेक्‍टर 50 में खुल गया है. यह पूरी तरह फंक्‍शनल भी हो गया है. यहां हार्ट से लेकर पल्‍मोनरी, न्‍यूरो और ऑर्थो संबंधी बीमार‍ि‍यों का इलाज कराया जा सकता है. साथ ही सभी तरह के ट्रांसप्‍लांट भी क‍िए जा रहे हैं.

ख़बरें फटाफट

हार्ट से लेकर लंग ट्रांसप्लांट तक, गुरुग्राम नहीं जाना पड़ेगा, अब नोएडा में...मेदांता सुपर स्‍पेशल‍िटी अस्‍पताल नोएडा में शुरू हो चुका है.

Medanta hospital Noida: खासतौर पर हार्ट की बीमारियों के इलाज के इलाज के लिए गुरुग्राम जाने वाले मरीजों को बेहतरीन इलाज की सुविधा नोएडा में ही मिल सकेगी. गुरुग्राम का जाना-माना मेदांता अस्पताल अब नोएडा में खुल गया है. सेक्टर 50 में मेट्रो स्टेशन के एकदम सामने खुले इस अस्पताल में मॉडर्न साइंस के तहत इलाज की वे सभी सुविधाएं मौजूद हैं जो गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हैं. खास बात है कि यहां लंग ट्रांसप्लांट कराने की भी फेशिलिटी मौजूद है.

नोएडा के सेक्टर 50 में एफ ब्लॉक में स्थित यह अस्पताल अब फंक्शनल हो चुका है. इसके उद्घाटन में आए मेदांता द मेडिसिटी के सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहन ने बताया कि इस अस्पताल में न्यूनतम चीरा सर्जरी और उन्नत तकनीक से होने वाले सभी इलाज मौजूद हैं. इसके लिए अब मरीजों को गुरुग्राम जाने की जरूरत नहीं होगी. नोएडा मेदांता 550 बेड का है और इसमें पांच अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं. यहां कार्डियक, न्यूरो, ऑर्थोपेडिक और अन्य विभागों में उच्चतम स्तर की देखभाल उपलब्ध होगी.

उन्होंने आगे बताया, ‘हमारा लक्ष्य है हर जान को बचाना है क्योंकि हर जान अनमोल है. हमारे लिए हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है और उसका स्वास्थ्य सर्वोत्तम होना चाहिए. नोएडा मेदांता में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी और तकनीक उपलब्ध हैं. यहां काम करने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर देश और विदेश में इलाज कर चुके हैं.’

उन्होंने का कि मेदांता नोएडा में लगभग सभी प्रकार के ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें लंग्स ट्रांसप्लांट भी शामिल है. आजकल बढ़ती लाइफस्टाइल डिजीज और हार्टसंबंधी बीमारियों को लेकर डॉ. त्रेहन ने स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को 25 वर्ष की उम्र में नियमित हेल्थ चेकअप कराने चाहिए. ताकि किसी भी गंभीर समस्या का समय रहते पता चल सके और शुरुआती स्टेज में ही उसका इलाज किया जा सके.

अस्पताल में बीमा और पैनल से इलाज होगा जल्द शुरू
इस दौरान अस्पताल के सीईओ पंकज साहनी ने बताया कि अस्पताल जल्द ही विभिन्न पैनल और बीमा योजनाओं के तहत मरीजों का इलाज कवर करेगा.अस्पताल की कोशिश मरीजों को विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध कराना है. यह अस्पताल भी गुरुग्राम मेदांता की तरह मरीजों के भरोसे पर खरा उतरेगा.

authorimg

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

हार्ट से लेकर लंग ट्रांसप्लांट तक, गुरुग्राम नहीं जाना पड़ेगा, अब नोएडा में…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-medanta-super-speciality-hospital-noida-is-functional-now-near-sector-50-metro-patients-can-avoid-to-go-to-gurugram-medanta-medicity-ws-kln-9784465.html

Hot this week

Topics

Saharsa Chhath Ghat Hindu Muslim unity sets example of humanity

Last Updated:October 27, 2025, 22:45 ISTChhath Puja 2025:...

Chhath Puja faith lights up Yamuna banks at Delhi ghats

Last Updated:October 27, 2025, 21:31 ISTChhath Puja Delhi:...

Samastipur Chhath Puja devotees offered Arghya to setting Sun

Last Updated:October 27, 2025, 19:14 ISTSamastipur Chhath Puja:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img