Last Updated:
मेदांता मेडिसिटी गुरुग्राम का ही नया अस्पताल मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अब नोएडा के सेक्टर 50 में खुल गया है. यह पूरी तरह फंक्शनल भी हो गया है. यहां हार्ट से लेकर पल्मोनरी, न्यूरो और ऑर्थो संबंधी बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है. साथ ही सभी तरह के ट्रांसप्लांट भी किए जा रहे हैं.
Medanta hospital Noida: खासतौर पर हार्ट की बीमारियों के इलाज के इलाज के लिए गुरुग्राम जाने वाले मरीजों को बेहतरीन इलाज की सुविधा नोएडा में ही मिल सकेगी. गुरुग्राम का जाना-माना मेदांता अस्पताल अब नोएडा में खुल गया है. सेक्टर 50 में मेट्रो स्टेशन के एकदम सामने खुले इस अस्पताल में मॉडर्न साइंस के तहत इलाज की वे सभी सुविधाएं मौजूद हैं जो गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हैं. खास बात है कि यहां लंग ट्रांसप्लांट कराने की भी फेशिलिटी मौजूद है.
उन्होंने आगे बताया, ‘हमारा लक्ष्य है हर जान को बचाना है क्योंकि हर जान अनमोल है. हमारे लिए हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है और उसका स्वास्थ्य सर्वोत्तम होना चाहिए. नोएडा मेदांता में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी और तकनीक उपलब्ध हैं. यहां काम करने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर देश और विदेश में इलाज कर चुके हैं.’
उन्होंने का कि मेदांता नोएडा में लगभग सभी प्रकार के ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें लंग्स ट्रांसप्लांट भी शामिल है. आजकल बढ़ती लाइफस्टाइल डिजीज और हार्टसंबंधी बीमारियों को लेकर डॉ. त्रेहन ने स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को 25 वर्ष की उम्र में नियमित हेल्थ चेकअप कराने चाहिए. ताकि किसी भी गंभीर समस्या का समय रहते पता चल सके और शुरुआती स्टेज में ही उसका इलाज किया जा सके.
इस दौरान अस्पताल के सीईओ पंकज साहनी ने बताया कि अस्पताल जल्द ही विभिन्न पैनल और बीमा योजनाओं के तहत मरीजों का इलाज कवर करेगा.अस्पताल की कोशिश मरीजों को विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध कराना है. यह अस्पताल भी गुरुग्राम मेदांता की तरह मरीजों के भरोसे पर खरा उतरेगा.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-medanta-super-speciality-hospital-noida-is-functional-now-near-sector-50-metro-patients-can-avoid-to-go-to-gurugram-medanta-medicity-ws-kln-9784465.html
