Last Updated:
Parvo Virus in Dogs: हिमाचल के कुत्तों में तेजी से फैल रहा पार्वो वायरस गंभीर संकट बन चुका है. पशुपालन विभाग ने टीकाकरण पर ज़ोर देते हुए समय पर बचाव की सलाह दी है.
parvo-virus-outbreak-in-dogs-vaccination-alert
हाइलाइट्स
- हिमाचल में कुत्तों में पार्वो वायरस तेजी से फैल रहा है.
- पार्वो वायरस के लक्षणों में उल्टी, दस्त और भूख न लगना शामिल है.
- पशुपालन विभाग ने कुत्तों के टीकाकरण पर ज़ोर दिया है.
Parvo Virus: हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलते मिजाज ने अब इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. खासतौर पर कुत्तों में फैल रहा पार्वो वायरस नामक संक्रमण चिंता का विषय बन गया है. चाहे पालतू हो या आवारा, हर उम्र के कुत्ते इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ सकते हैं. हालात को देखते हुए कांगड़ा जिले के निचले इलाकों में पशुपालन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने पालतू कुत्तों का टीकाकरण करवाएं.
पार्वो वायरस कोई नया नाम नहीं है, लेकिन इस बार इसकी रफ्तार तेज़ है और असर गंभीर. कैनाइन पार्वोवायरस (CPV) नाम का यह संक्रमण खासतौर पर छोटे पिल्लों और छह महीने से कम उम्र के कुत्तों में जानलेवा साबित हो सकता है. सबसे आम लक्षणों में लगातार उल्टी, तेज़ दस्त, भूख न लगना और शरीर का तेज़ी से कमजोर होना शामिल है. कई मामलों में यह वायरस दिल की मांसपेशियों को प्रभावित कर अचानक मृत्यु का कारण बन सकता है.
पशुपालन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. संदीप मिश्रा के अनुसार, बीमारी का मुख्य कारण गर्मी और मौसमी बदलाव हैं, जो वायरस को फैलने का मौका दे रहे हैं. उनका कहना है कि यह बीमारी बेहद संक्रामक होती है और एक संक्रमित कुत्ते के संपर्क में आने से बाकी स्वस्थ कुत्ते भी इसका शिकार हो सकते हैं. उन्होंने चेताया कि यदि सही समय पर इलाज और रोकथाम न की गई, तो कई मासूम जानें जा सकती हैं.
नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा, जवाली और देहरा जैसे इलाकों में कई केस सामने आने के बाद प्रशासन ने चेतावनी जारी की है. विभाग की टीमें सक्रिय हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अच्छी बात यह है कि शुरुआती टीकाकरण से इस बीमारी को रोका जा सकता है. इसलिए, यदि आप अपने पालतू कुत्ते से प्यार करते हैं, तो उसे समय रहते यह सुरक्षा कवच जरूर दिलाएं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-parvo-virus-outbreak-in-himachal-pradesh-puppies-are-dying-know-symptoms-and-cure-tips-local18-9157430.html
