Last Updated:
Health News: बेगूसराय के डॉक्टर अनीश प्रकाश ने अपने पिता की सीख पर चलते हुए हर महीने 20 से ज्यादा गरीब मरीजों की आंखों का मुफ्त ऑपरेशन कर उनकी जिंदगी में रोशनी लौटाई है.
ऑपरेशन की अनोखी पहल
डॉक्टर अनीश प्रकाश ने बताया कि वह अपनी कमाई के एक हिस्से को गरीब मरीजों के मुफ्त इलाज और ऑपरेशन पर खर्च करते हैं. उनका कहना है कि उनके पिताजी हमेशा कहते थे, 10 की लाठी, एक की भैंस… यानी 10 मरीजों से जो कमाओ, उसमें से एक गरीब का इलाज मुफ्त करो. इसी मंत्र को जीवन में उतारकर आज वे हर महीने 20 से ज्यादा गरीब मरीजों की आंखों का मुफ्त में ऑपरेशन करते हैं.
वहीं, जब Bharat.one की टीम उनके अस्पताल पहुंची, तो वहां मरीजों की आंखों में उम्मीद की चमक दिखी. मंजू देवी, राजकुमार सिंह और शैलेंद्र यादव जैसे कई लोगों ने बताया कि उनके पास न तो इलाज के पैसे थे और न ही कोई सरकारी कार्ड. उन्होंने अपनी तकलीफ डॉक्टर साहब को बताई, और यहां मुफ्त में ऑपरेशन और दवाइयां मिलीं. मरीजों की आंखों में लौटी रोशनी ने उनकी जिंदगी बदल दी.
वहीं, भावुक होकर मंजू देवी ने कहा, कि हमारे पास कुछ भी नहीं था, पर डॉक्टर साहब ने हमारी दुनिया रोशन कर दी. हम सिर्फ धन्यवाद ही कह सकते हैं. बेगूसराय के इस चिकित्सक की यह पहल न सिर्फ एक इंसानियत की मिसाल है, बल्कि समाजसेवा की उस तस्वीर को भी उजागर करती है. जहां बिना शोर-शराबे के कोई किसी की जिंदगी बदल रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-free-eye-treatment-begusarai-dr-anish-prakash-brightened-lives-of-cataract-patients-local18-ws-kl-9557702.html