Home Lifestyle Health 10 की लाठी, 1 की भैंस! पिता की सीख को बनाया जीवन...

10 की लाठी, 1 की भैंस! पिता की सीख को बनाया जीवन का मंत्र, गरीबों की आंखों में रोशनी भर रहे डॉक्टर अनीश, जानें वजह – Bihar News

0


Last Updated:

Health News: बेगूसराय के डॉक्टर अनीश प्रकाश ने अपने पिता की सीख पर चलते हुए हर महीने 20 से ज्यादा गरीब मरीजों की आंखों का मुफ्त ऑपरेशन कर उनकी जिंदगी में रोशनी लौटाई है.

बेगूसराय: कहते हैं ’10 की लाठी, एक की भैंस’. जब बेगूसराय के बेटे ने इस सीख को अपनाया, तो सैकड़ों गरीबों की जिंदगी में रोशनी भर दी. बिहार के बेगूसराय जिले के रामदीरी गांव के नेत्र और दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनीश प्रकाश ने पिता की इस सीख को अपनी जिंदगी का मिशन बना लिया है. हर साल बाढ़ की मार झेलने वाले इलाके में पले-बढ़े अनीश ने गरीबी को बेहद करीब से देखा. उन्होंने महसूस किया कि समाज में ऐसे अनगिनत लोग हैं, जिनकी आंखों में मोतियाबिंद की वजह से जिंदगी अंधेरे में है. ऐसे लोगों की जिंदगी में प्रकाश लाने का काम डॉ. अनीश कर रहे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में…

ऑपरेशन की अनोखी पहल

डॉक्टर अनीश प्रकाश ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि समाज में ऐसे सैकड़ों लोग हैं, जिनके पास न तो आयुष्मान भारत योजना का कार्ड है और न ही किसी सरकारी मुफ्त इलाज योजना का लाभ. गरीबी, अनदेखी और सरकारी सिस्टम की लापरवाही से वे इलाज से वंचित रह जाते हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए उन्होंने एक अनोखी पहल शुरू की.

डॉक्टर अनीश प्रकाश ने बताया कि वह अपनी कमाई के एक हिस्से को गरीब मरीजों के मुफ्त इलाज और ऑपरेशन पर खर्च करते हैं. उनका कहना है कि उनके पिताजी हमेशा कहते थे, 10 की लाठी, एक की भैंस… यानी 10 मरीजों से जो कमाओ, उसमें से एक गरीब का इलाज मुफ्त करो. इसी मंत्र को जीवन में उतारकर आज वे हर महीने 20 से ज्यादा गरीब मरीजों की आंखों का मुफ्त में ऑपरेशन करते हैं.

मरीजों की आंखों में लौटी रोशनी

वहीं, जब Bharat.one की टीम उनके अस्पताल पहुंची, तो वहां मरीजों की आंखों में उम्मीद की चमक दिखी. मंजू देवी, राजकुमार सिंह और शैलेंद्र यादव जैसे कई लोगों ने बताया कि उनके पास न तो इलाज के पैसे थे और न ही कोई सरकारी कार्ड. उन्होंने अपनी तकलीफ डॉक्टर साहब को बताई, और यहां मुफ्त में ऑपरेशन और दवाइयां मिलीं. मरीजों की आंखों में लौटी रोशनी ने उनकी जिंदगी बदल दी.

वहीं, भावुक होकर मंजू देवी ने कहा, कि हमारे पास कुछ भी नहीं था, पर डॉक्टर साहब ने हमारी दुनिया रोशन कर दी. हम सिर्फ धन्यवाद ही कह सकते हैं. बेगूसराय के इस चिकित्सक की यह पहल न सिर्फ एक इंसानियत की मिसाल है, बल्कि समाजसेवा की उस तस्वीर को भी उजागर करती है. जहां बिना शोर-शराबे के कोई किसी की जिंदगी बदल रहा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

डॉक्टर हो तो अनीश जैसा… गरीब मरीजों का फ्री में करते हैं इलाज, जानें वजह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-free-eye-treatment-begusarai-dr-anish-prakash-brightened-lives-of-cataract-patients-local18-ws-kl-9557702.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version