Thursday, October 30, 2025
25 C
Surat

3 Jaggery Combinations to Detox Lungs Naturally | फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए गुड़ के साथ मिलाकर खाएं ये 3 चीजें


Last Updated:

Jaggery Health Benefits: प्रदूषण भरी हवा से फेफड़ों को बचाना आज के समय की बड़ी जरूरत बन चुकी है. आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के अनुसार गुड़ में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स शरीर से टॉक्सिक एलीमेंट्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं. अगर गुड़ को अदरक, हल्दी और अजवाइन के साथ मिलाकर खाया जाए तो फेफड़ों की सफाई होती है.

ख़बरें फटाफट

गुड़ के साथ मिलाकर खा लें ये 3 चीजें, फेफड़ों को मिलेगी राहत, सेहत होगी बूस्टगुड़ के साथ हल्दी और अजवाइन मिलाकर खाने से फेफड़े हेल्दी रहते हैं.

Jaggery Benefits for Lungs: एयर पॉल्यूशन का सबसे बुरा असर हमारे फेफड़ों पर पड़ता है. सांस लेने के दौरान हमारे शरीर में जहरीले तत्व पहुंच जाते हैं, जो हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम को प्रभावित करते हैं. आयुर्वेद में गुड़ (jaggery) को फेफड़ों के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है. गुड़ में आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम और एंटी¬ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. ये फेफड़ों को विषैले तत्वों से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं. गुड़ के साथ अगर अजवाइन, हल्दी और अदरक मिलाकर सेवन किया जाए, तो जहरीली हवा का असर खत्म हो सकता है और फेफड़ों में नई जान आ सकती है. चलिए इन घरेलू नुस्खों के बारे में जान लेते हैं.

गुड़ के साथ अदरक खाएं

अदरक में पाए जाने वाले जिंजरोल और शोगॉल जैसे यौगिक श्वसन मार्ग में सूजन को कम करने और बलगम को ढीला करते हैं. जब गुड़ के साथ अदरक का सेवन किया जाता है, तो यह कॉम्बिनेशनल गले की जलन कम कर सकता है, कफ को नियंत्रित कर सकता है और फेफड़ों को धूल व प्रदूषकों से राहत देने में सहायक हो सकता है. एक दिन में एक चम्मच गुड़ को हल्के अदरक के रस के साथ लेने से लाभ मिल सकता है. हालांकि इसे अधिक मात्रा में न लें, क्योंकि गुड़ में भी प्राकृतिक शुगर होती है.

गुड़ और हल्दी का कॉम्बिनेशन

हल्दी में मौजूद यौगिक कर्क्यूमिन एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों वाला होता है. यह यौगिक पॉल्यूशन के कारण फेफड़ों में होने वाली सूजन को कम करने में मदद करता है. जब हल्दी और गुड़ को एक साथ खाया जाए, तो इससे फेफड़ों की दीवारों को सुरक्षित रखने, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से होने वाले नुकसान को कम करने और श्वसन को सही बनाने में मदद करता है. हल्दी-गुड़ मिलाकर दिन में एक बार लेने से इसके फायदे मिल सकते हैं, बशर्ते अन्य इलाज चल रहा न हो. पहले से ट्रीटमेंट ले रहे हैं, तो यह नुस्खा न अपनाएं.

गुड़ और अजवाइन भी है बेस्ट

अजवाइन को गैस्ट्रिक समस्या, पेट में गैस, भारीपन से निजात दिलाने वाला माना जाता है. हालांकि आधुनिक आयुर्वेद और पोषण विशेषज्ञ अब यह बताते हैं कि अजवाइन का उपयोग श्वसन मार्ग में जमा अनावश्यक गैस या बलगम को ढीला करने में भी मददगार होता है. गुड़ के साथ जब अजवाइन को गर्म पानी में मिलाकर सेवन किया जाता है, तो यह कॉम्बिनेशन श्वसन प्रणाली को हल्का बनाने में मददगार हो सकता है. खासकर पॉल्यूशन में यह मिश्रण फायदेमंद साबित हो सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गुड़ के साथ मिलाकर खा लें ये 3 चीजें, फेफड़ों को मिलेगी राहत, सेहत होगी बूस्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-3-powerful-jaggery-mixes-that-help-lungs-stay-healthy-in-toxic-air-gud-khane-ke-fayde-in-hindi-9795768.html

Hot this week

Topics

Devuthani Ekadashi Baidyanath Mandir priest reveals remedies

Last Updated:October 30, 2025, 18:05 ISTDevuthani Ekadashi 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img