Home Lifestyle Health 5 Incredible Health Benefits of Dates in Winter | सर्दियों में खजूर...

5 Incredible Health Benefits of Dates in Winter | सर्दियों में खजूर खाने के 5 जबरदस्त फायदे

0


Dates Benefits in Winter: सर्दियों का मौसम खान-पान के लिहाज से बहुत अच्छा माना जाता है. इस मौसम में ड्राई फ्रूट्स से लेकर गर्मागर्म ड्रिंक्स की मांग काफी बढ़ जाती है. सर्दियों में खजूर (Dates) की मांग बढ़ जाती है. मीठे स्वाद वाला यह छोटा-सा फल न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. खजूर को नेचुरल हेल्थ बूस्टर कहा जाता है, क्योंकि यह तुरंत एनर्जी देता है और शरीर को अंदर से पोषण प्रदान करता है. भारत में इसकी खेती राजस्थान, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में की जाती है. सदियों से खजूर का उपयोग खान-पान और औषधि के तौर पर किया जा रहा है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो खजूर में कई आवश्यक पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ और एनर्जेटिक बनाए रखते हैं. इसमें कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिन B6 अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. खजूर में नेचुरल शुगर जैसे ग्लूकोज, फ्रुक्टोज और सुक्रोज होते हैं, जो शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देते हैं. अगर कभी आपको थकान या कमजोरी महसूस हो तो 2-3 खजूर खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिल सकती है. खजूर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. इसमें मौजूद फाइबर कब्ज को दूर करने में मदद करता है और खाने को आसानी से पचाता है. रोज खजूर खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, अपच या एसिडिटी कम होती हैं. सर्दियों में खजूर का सेवन शरीर के मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखने में मदद करता है.

खजूर दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से रोकता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है. खजूर में कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और जोड़ों के दर्द से राहत दिलाते हैं. खजूर में मौजूद आयरन शरीर में खून की कमी को पूरा करता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को जवां, चमकदार और स्वस्थ बनाए रखते हैं. गर्भवती महिलाओं के लिए भी खजूर बहुत लाभदायक होता है, क्योंकि यह उन्हें पोषण, ऊर्जा और फोलिक एसिड प्रदान करता है.

खजूर के फायदे तो आपने जान लिए, लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि इसका सेवन कब और कैसे किया जाए. खजूर को कई तरीकों से खाया जा सकता है. इसे सीधे खाया जा सकता है या फिर दूध में भिगोकर सुबह खाना भी फायदेमंद होता है. आप चाहें तो इसे खजूर मिल्कशेक, हलवा, लड्डू या मिठाई में भी शामिल कर सकते हैं. हालांकि डायबिटीज के मरीजों को इसे सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए, क्योंकि इसमें प्राकृतिक शुगर की मात्रा अधिक होती है. सही मात्रा में खजूर का सेवन शरीर को स्वस्थ, एनर्जेटिक और चमकदार बनाए रखता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-amazing-health-benefits-of-eating-dates-daily-winter-health-tips-khajoor-khane-ke-fayde-in-hindi-9834514.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version