Home Lifestyle Health 6 महीने से 12 साल तक के बच्चों में दिख रहे ये...

6 महीने से 12 साल तक के बच्चों में दिख रहे ये लक्षण? समय रहते करें इलाज, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी!

0


Last Updated:

Burhanpur News: यदि 6 महीने से 12 साल तक के बच्चे की गर्दन नहीं घूम रही या हाथ-पैर में कमजोरी है, तो पीडिएट्रिक थेरेपी से सुधार संभव है. डॉक्टर दामिनी जांगड़े के अनुसार, नियमित थेरेपी से मांसपेशियां खुलती हैं औ…और पढ़ें

X

जानकारी देते एक्सपर्ट डॉक्टर दामिनी जांगड़े 

हाइलाइट्स

  • पीडिएट्रिक थेरेपी से बच्चों की मांसपेशियां खुलती हैं.
  • समय पर थेरेपी से बच्चों में सुधार संभव है.
  • गर्दन और हाथ-पैर की कमजोरी में थेरेपी कारगर.

बुरहानपुर. यदि आपके यहां 6 महीने से 12 साल तक के बच्चे हैं और उनकी गर्दन नहीं घूम पा रही है या हाथ-पैर में कमजोरी बनी हुई है, तो आप थैरेपी एक्सपर्ट डॉक्टर दामिनी जांगड़े के अनुसार उपचार करवा सकते हैं. उनका कहना है कि पीडिएट्रिक थेरेपी के माध्यम से इन समस्याओं का इलाज किया जाता है.

यदि बच्चे की गर्दन नहीं घूम रही है, तो थेरेपी से इसे ठीक किया जाता है. सेरेब्रल पाल्सी के मामले में, जब बच्चा ठीक से बैठ नहीं पाता, इधर-उधर नहीं देख पाता, तो थेरेपी से सुधार लाया जा सकता है. नियमित थेरेपी 3 महीने से 1 साल तक कराने पर बच्चों में सुधार दिखने लगता है.

एक्सपर्ट डॉक्टर का क्या कहना है
Bharat.one की टीम ने जब थैरेपी एक्सपर्ट डॉक्टर दामिनी जांगड़े से बात की, तो उन्होंने बताया कि पीडिएट्रिक थेरेपी एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे मांसपेशियों को खोला जाता है. जब मांसपेशियां खुलने लगती हैं, तो शरीर के सारे मूवमेंट सामान्य होने लगते हैं.

समय पर इलाज है जरूरी
जब बच्चे जन्म लेते हैं, तो यह समस्या 6 महीने के अंदर दिखने लगती है. यदि आपके बच्चे में भी इस तरह की परेशानी दिख रही है, तो समय पर उपचार करवाना जरूरी है. सही समय पर इलाज मिलने से बच्चे जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं और भविष्य में किसी बड़ी समस्या से बचा जा सकता है.

homelifestyle

6 महीने से 12 साल तक के बच्चों में दिख रहे ये लक्षण? समय रहते करें इलाज, वरना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-child-between-6-months-to-12-years-not-able-turn-neck-weakness-in-his-arms-and-legs-improvement-possible-pediatric-local18-9075029.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version