Wednesday, November 19, 2025
16 C
Surat

9 संकेत बताते हैं कि रोज आपको इस 1 चीज की जरूरत है, सिर्फ एक रुपये है इसकी कीमत, सुबह खाली पेट करना होगा सेवन


Last Updated:

9 Sign You Need 1 Lemon Daily: जब शरीर में बहुत कमजोरी होने लगे, थक कर चूर हो जाएं, शरीर में हर जगह बेपनाह दर्द हो तो समझिए कि आपको इस 1 चीज की जरूरत हर रोज है.

9 संकेत बताते हैं कि रोज आपको इस 1 चीज की जरूरत है, सिर्फ एक रुपये है कीमत

लेमन-वाटर के फायदे.

9 Sign You Need 1 Lemon Daily: काम और थकान एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई है लेकिन अगर लगातार थकान हो तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसी तरह अगर ज्यादा कमजोरी है, अगर आप अक्सर बीमारी रहते हैं तो यह चिंता का विषय है. इन सबमें यदि आपका पेट सही नहीं है तो समझिए हर काम में परेशानी है. शरीर में इस तरह के कई संकेत हैं जिन्हें फिक्स करना बहुत जरूरी है. इन सारी परेशानियों सहित 9 परेशानियों अगर शरीर में है तो इसका मतलब है कि आपको हर दिन नींबूं के रस की जरूरत है. नींबू विटामिन सी से भरा रहता है. यह स्किन और डाइजेशन के लिए लाजवाब तो है ही इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड के कारण भोजन का अवशोषण बेहतर तरीके से होता है जिससे आपको शरीर में एनर्जी मिलती है. आइए जानते हैं 9 संकेत जिनमें आपको नींबू या लेमन वाटर की जरूरत है.

9 संकेत का मतलब आपको जरूरत है नींबू की

1. ड्राई स्किन-यदि आपकी स्किन में ड्राईनेस है, स्किन डल दिख रही है, स्किन में ग्लो नहीं है तो आप रोज लेमन वाटर का सेवन कीजिए. इससे स्किन पर ग्लो आएगी और स्किन पर झुर्रियां नहीं पड़ेगी.

2. डिहाइड्रेशन-यदि आप हमेशा डिहाइड्रेशन में रहते हैं तो आपको अभी से लेमन वाटर का सेवन कर लेना चाहिए. नींबू का रस शरीर के पीएच बैलेंस को ठीक करता है.

3. बदबूदार सांसें-अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो इसका मतलब है कि आपके मुंह में बैक्टीरिया का जमावड़ा हो गया है. नींबू की एसिडिटी मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को मार देती है.

4. जोड़ों में दर्द-यदि आपको जोड़ों में दर्द हो रहा है या शरीर में दर्द हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपको लेमन वाटर की जरूरत है. लेमन वाटर में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है जो जोड़ों के बीच की सूजन को खत्म करता है.

5. वजन कम करना चाहते हैं-यदि आपका वजन बढ़ा हुआ है तो नेचुरल तरीके से इसे कम करने का सबसे बेस्ट उपाय है कि आप रोज सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू का रस मिला दें और इसका सेवन करें. अगर इसमें दालचीनी भी मिला देंगे तो यह और फायदा करेगा.

6. मूड स्विंग हो रहा है-यदि आपका अक्सर मूड स्विंग कर रहा है या आप हमेशा बेचैन रहते हैं, एंग्जाइटी है तो आपको लेमन वाटर की सख्त जरूरत है. लेमन वाटर में मौजूद विटामिन सी तनाव वाला हार्मोन कॉर्टिसोल को कम करता है.

7. लगातार बीमार-यदि आप लगातार बीमार रहते हैं. हमेशा इंफेक्शन हो जाता है तो इसका मतलब है कि आपकी इम्यूनिटी कमजोर है. इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए आपको हर रोज लेमन वाटर की जरूरत है.

8. पाचन में दिक्कत-लेमन पेट में बाइल प्रोडक्शन का बढ़ा देता है इससे डाइजेशन स्मूथ हो जाता है. नींबू में जो साइट्रिक एसिड होता है वह पेट के एसिड को कम करता है और फूड को तेजी से तोड़ता है. इस तरह रेगुलर नींबू पानी का सेवन डाइजेशन को बूस्ट करता है.

9. एनर्जी की कमी-यदि आपके शरीर में हमेशा एनर्जी की कमी रहती है तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में मेटाबोलिज्म स्लो है. विटामिन सी मेटोबोलिज्म को बूस्ट कर एनर्जी प्रोडक्शन को बढ़ाता है.

इसे भी पढ़ें-सप्ताह में 4 घंटे का काम शरीर के अंदर चिपकी चर्बी का कर देगा सत्यानाश, लिवर के सबसे बड़े डॉक्टर सरीन ने निकाला फैटी लिवर का तोड़

इसे भी पढ़ें-3 महीने में घटेगा 9 किलो वजन, लेकिन हर दिन करना होगा 7 काम, हिम्मत है तो आजमा कर देख लीजिए

homelifestyle

9 संकेत बताते हैं कि रोज आपको इस 1 चीज की जरूरत है, सिर्फ एक रुपये है कीमत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-9-sign-asking-you-have-to-dire-need-of-lemon-water-know-daily-dose-of-lemon-9073482.html

Hot this week

मार्गशीर्ष दर्श अमावस्या आज, पितृ दोष निवारण के लिए करें यह पाठ, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

https://www.youtube.com/watch?v=ehb94PP5pu0 मार्गशीर्ष माह की दर्श अमावस्या आज 19 नवंबर...

कर्ज से मुक्ति देने वाला गणेश जी का मंत्र, बुधवार को पढ़ने से होगा लाभ – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=paphXcDrvoM बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा का...

Topics

मार्गशीर्ष दर्श अमावस्या आज, पितृ दोष निवारण के लिए करें यह पाठ, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

https://www.youtube.com/watch?v=ehb94PP5pu0 मार्गशीर्ष माह की दर्श अमावस्या आज 19 नवंबर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img