Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Ahmedabad Police Inspector Dies from Dog Scratch | अहमदाबाद में कुत्ते की खरोंच से पुलिस इंस्पेक्टर की मौत | Dog Scratch Cause Rabies Infection


Last Updated:

Dog Scratches Cause Rabies: अहमदाबाद में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत पालतू कुत्ते की खरोंच से हो गई. दरअसल कुत्ते की खरोंच के बाद इंस्पेक्टर ने उसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन बाद में उसे रेबीज इंफेक्शन हो गया.

पालतू कुत्ते के कारण इंस्पेक्टर की मौत, कुत्ते की खरोंच से भी हो सकता है रेबीजकुत्ते के चाटने और खरोंचने से भी रेबीज इंफेक्शन हो सकता है.
Pet Dog Scratch Causes Rabies: पेट डॉग के साथ अक्सर लोगों को खेलते हुए देखा जाता है. तमाम लोग डॉग को बिल्कुल बच्चे की तरह पालते हैं और उसके साथ मस्ती भी करते हैं. हालांकि पेट डॉग को लेकर जरा सी लापरवाही मौत का कारण बन सकती है. गुजरात के अहमदाबाद से हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर को पेट डॉग ने खरोंच दिया था. डॉग की खरोंच से इंस्पेक्टर को मामूली चोट लगी थी, जिसे शुरू में गंभीरता से नहीं लिया गया. कुछ दिनों बाद उन्हें तेज बुखार, कमजोरी और शरीर में दर्द जैसी गंभीर परेशानियां होने लगीं. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो पता चला कि उन्हें रेबीज इंफेक्शन हो गया और कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई. यह घटना सभी के लिए एक वॉर्निंग है, क्योंकि कुत्ते के काटने से ही नहीं, बल्कि खरोंचने और चाटने से भी रेबीज वायरस शरीर में पहुंच सकता है. डॉक्टर्स की मानें तो कुत्ते की खरोंच से रेबीज जैसे जानलेवा संक्रमण का खतरा होता है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं.

नई दिल्‍ली स्थित डॉ. अंबेडकर सेंटर फॉर बायोमेडिकल रिसर्च के डायरेक्‍टर और सीनियर वायरोलॉजिस्ट डॉ. सुनीत कुमार सिंह ने Bharat.one को बताया कि कुत्ते की लार में रेबीज वायरस होता है. जब कुत्ता किसी को काटता है या खरोंच देता है, जब कुत्ते की लार में मौजूद रेबीज वायरस खून के जरिए शरीर में घुस जाता है. उसके बाद यह नसों से होते हुए ब्रेन में पहुंच जाता है. अगर एक बार रेबीज इंफेक्शन हो जाए, तो मरीज की मौत हो जाती है. इसलिए लोगों को रेबीज इंफेक्शन से बचने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए. कुत्ता ही नहीं, बिल्ली और बंदरों में भी रेबीज का वायरस होता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि पातलू कुत्तों के काटने से रेबीज का खतरा कम होता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. पेट डॉग भी स्ट्रीट डॉग जितना ही खतरनाक होता है.डॉग बाइट के बाद लोगों को बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और 24 घंटे के अंदर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवानी चाहिए.

डॉक्टर सिंह ने बताया कि रेबीज एक घातक संक्रमण है, जो कुत्ते के काटने, चाटने और खरोंचने से फैलता है. यह वायरस नर्वस सिस्टम पर हमला करता है और यह जानलेवा साबित होता है. कुत्ता, बंदर और अन्य जंगली जानवरों से भी यह संक्रमण होता है. अगर किसी को जानवर ने काटा या खरोंचा हो, तो उस जगह को तुरंत साफ पानी और साबुन से धोएं और डॉक्टर से मिलकर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाएं. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में रेबीज टीका उपलब्ध होता है, जो संक्रमण को रोकने में मदद करता है. कई बार लोग खरोंच या काटने को मामूली समझकर इलाज नहीं कराते, जिससे बाद में गंभीर परिणाम सामने आते हैं. कुत्तों से संबंधित हर प्रकार की चोट को गंभीरता से लेना चाहिए.

एक्सपर्ट की मानें तो कुत्ता अगर खरोंच दे, खुले घाव को चाट ले या काट ले, तो ऐसी कंडीशन में लोगों को फर्स्ट एड लेने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन लगवानी चाहिए. डॉग बाइट के 24 घंटों के अंदर वैक्सीन की पहली डोज लगवा लेनी चाहिए. एंटी रेबीज वैक्सीन की दूसरी डोज तीसरे दिन, तीसरी डोज सातवें दिन, चौथी डोज 14वें दिन और पांचवी डोज 28वें दिन लगाई जाती है. इस तरह कुत्ते के काटने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन की कुल 5 डोज लगाई जाती हैं. सभी लोगों को पेट डॉग्स के साथ भी सावधानी बरतनी चाहिए. किसी भी खरोंच या डॉग बाइट के बाद प्रॉपर ट्रीटमेंट करवाना चाहिए.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पालतू कुत्ते के कारण इंस्पेक्टर की मौत, कुत्ते की खरोंच से भी हो सकता है रेबीज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ahmedabad-police-inspector-dies-from-dog-scratch-expert-says-dog-scratch-can-cause-rabies-too-9659777.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img