Home Lifestyle Health Amla or Aloe Vera for Long Hair What Works Best for You...

Amla or Aloe Vera for Long Hair What Works Best for You | आंवला और एलोवेरा से बालों की ग्रोथ के जबरदस्त फायदे

0


Last Updated:

Amla or Aloe Vera for Long Hair: आंवला और एलोवेरा दोनों ही बालों की ग्रोथ के लिए बेहद लाभकारी होते हैं. आंवला बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और एलोवेरा स्कैल्प को नमी देकर डैंड्रफ से राहत देता है. अगर दोनों को साथ में इस्तेमाल किया जाए, तो यह बालों को रॉकेट की रफ्तार से बढ़ाने का नेचुरल फॉर्मूला साबित हो सकता है.

बालों की ग्रोथ के लिए आंवला और एलोवेरा दोनों ही फायदेमंद हैं.

Amla and Aloe Vera Benefits: महिलाएं अपने बालों को लंबा करना चाहती हैं, ताकि उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लग जाएं. बालों को घना, लंबा और मजबूत करना आसान नहीं होता है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, प्रदूषण, गलत खानपान और तनाव के कारण बालों की ग्रोथ रुक जाती है. ऐसे में घरेलू नुस्खे बेहद कारगर हो सकते हैं. आंवला (Amla) और एलोवेरा (Aloe Vera) का यूज करके आप अपने बालों की सेहत को सुधार सकते हैं. दोनों ही प्राकृतिक चीजें बालों के लिए वरदान मानी जाती हैं. अक्सर सवाल उठता है कि बालों को लंबा करने में आंवला ज्यादा असरदार है या एलोवेरा?

बालों का प्राकृतिक टॉनिक है आंवला

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो आंवला विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और आयरन से भरपूर होता है. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे नई हेयर ग्रोथ होती है. नियमित रूप से आंवले का रस या तेल लगाने से बाल झड़ना कम होता है और उनकी लंबाई तेजी से बढ़ती है. इसके अलावा आंवला बालों में नेचुरल शाइन लाता है और समय से पहले सफेद होने से रोकता है.

स्कैल्प का मॉइस्चर बूस्टर है एलोवेरा

एलोवेरा जेल में प्रोटियोलिटिक एंजाइम्स होते हैं, जो डेड स्कैल्प सेल्स को हटाकर बालों की जड़ों को पोषण देते हैं. यह स्कैल्प को ठंडक और नमी प्रदान करता है, जिससे बालों में डैंड्रफ और खुजली की समस्या नहीं होती है. एलोवेरा में मौजूद विटामिन A, विटामिन C और विटामिन E बालों की ग्रोथ को तेज करते हैं और टूटने से बचाते हैं. अगर आपके बाल ड्राई या फ्रिजी हैं, तो एलोवेरा आपके लिए बेहद फायदेमंद है.

बालों की तेज ग्रोथ के लिए क्या बेहतर?

अगर आप आंवला और एलोवेरा दोनों को साथ में इस्तेमाल करते हैं, तो यह एक नेचुरल हेयर टॉनिक की तरह काम करता है. आप चाहें तो आंवला पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें. इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और 30 मिनट तक रखें. हफ्ते में 2 बार इस पैक का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ रॉकेट की तरह बढ़ेगी और बाल घने व मजबूत बनेंगे. आयुर्वेद के अनुसार, आंवला ‘पित्त’ को शांत करता है और बालों की जड़ों में ठंडक पहुंचाता है, जबकि एलोवेरा शरीर में नमी और संतुलन बनाए रखता है. दोनों ही तत्व रक्त धातु को शुद्ध करते हैं, जिससे बालों को अंदर से पोषण मिलता है. यही कारण है कि पुराने जमाने में भी लोग आंवला तेल और एलोवेरा जेल को बालों की मजबूती के लिए लगाते थे.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बालों को लंबा करने के लिए आंवला ज्यादा बेहतर या एलोवेरा? सही तरह करें यूज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amla-vs-aloe-vera-which-is-better-for-fast-hair-growth-simple-ways-to-boost-hair-health-naturally-9787516.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version