Thursday, November 13, 2025
21 C
Surat

Ayurveda benefits of neem patta cure of many Disease


Last Updated:

चैत का महीना बसंत ऋतु का होता है, जो साल का पहला महीना भी होता है. इस दौरान कफ का प्रकोप अधिक होता है और तिक्त रस का प्रभाव बढ़ जाता है. नीम का पत्ता तिक्त रस में प्रमुख स्थान रखता है.

X

निम

निम का पता 

हाइलाइट्स

  • नीम के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं.
  • नीम का सेवन कफ को संतुलित करता है और रक्त शुद्ध करता है.
  • नीम के पत्तों का काढ़ा बनाकर सेवन करना सबसे प्रभावी तरीका है.

समस्तीपुर:- अक्सर लोग चैत महीने में नीम के पत्तों का सेवन शुरू करते हैं. लेकिन यह पत्ता साधारण नहीं है. नीम के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और इसके सेवन से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. हालांकि, बहुत से लोग इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते हैं कि नीम का पत्ता किस प्रकार से सेहत के लिए लाभकारी होता है. इसका सही उपयोग कैसे किया जाए. इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए Bharat.one की टीम ने समस्तीपुर के शिवाजी नगर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी सह आयुर्वेदाचार्य डॉ. रंजन कुमार से खास बातचीत की.

इन बीमारियों में कारगर
डॉ. रंजन कुमार ने बताया कि चैत का महीना बसंत ऋतु का होता है, जो साल का पहला महीना भी होता है. इस दौरान कफ का प्रकोप अधिक होता है और तिक्त रस का प्रभाव बढ़ जाता है. नीम का पत्ता तिक्त रस में प्रमुख स्थान रखता है. जब नीम का सेवन किया जाता है, तो यह शरीर में कफ को संतुलित करता है और रक्त की शुद्धि होती है. इससे भोजन का स्वाद बढ़ता है और शरीर का विकास भी होता है. रक्तगट जैसी बीमारियों से मुक्ति मिलती है और आम रक्त की उत्पत्ति को भी समाप्त किया जा सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल ?
डॉ. रंजन कुमार ने Bharat.one को बताया कि नीम के पत्तों का सबसे प्रभावी तरीका काढ़ा बनाकर सेवन करना है. अगर काढ़ा नहीं पिया जा सकता, तो नीम के ताजे पत्ते भी सीधे खाए जा सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 10 परिवारों में से 9 परिवार नीम के पत्तों का नियमित सेवन करते हैं. इसके अलावा, उन्होंने यह सलाह दी कि आजकल के नवयुवकों को भी नीम के पत्तों का सेवन करना चाहिए, क्योंकि इसके फायदे अत्यधिक हैं.

नीम के पत्तों के सेवन से यूरिक एसिड की समस्या कम होती है. किडनी की बीमारियों में राहत मिलती है और रक्त की शुद्धि होती है. इसके अलावा, यह डायबिटीज जैसी समस्याओं से भी निपटने में मदद करता है. आयुर्वेद में नीम के गुणों का उल्लेख एक पुरानी परंपरा है और यह अब आधुनिक समय में भी उतना ही प्रभावी माना जाता है. इस प्रकार, नीम का पत्ता सिर्फ एक पत्ते की तरह नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली औषधि के रूप में कार्य करता है, जो शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है.

homelifestyle

चैत महीने में नीम के पत्ते का इस्तेमाल सेहत के लिए कितना फायदेमंद? यहां जानें

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-neem-leaf-ayurvedic-benefits-month-of-chaitra-cures-many-diseases-make-decoction-use-local18-9156790.html

Hot this week

गुरुवार को जरूर करें बृहस्पति जी की आरती, चढ़ाएं इस रंग के फूल और फल, मिलेगा भर-भरकर आशीर्वाद

https://www.youtube.com/watch?v=xPdcceImH7A गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति को समर्पित माना...

बृहस्पति जाप से करें गुरुवार की शुरुआत, जान लें सही नियम, बनी रहेगी कृपा

https://www.youtube.com/watch?v=8hkn3ECHS8A गुरुवार की शुरुआत अगर बृहस्पति देव के जाप...

Nidhi Chaudhary home remedies tips for cracked heels

Last Updated:November 13, 2025, 21:40 ISTHome Remedies For...

Topics

गुरुवार को जरूर करें बृहस्पति जी की आरती, चढ़ाएं इस रंग के फूल और फल, मिलेगा भर-भरकर आशीर्वाद

https://www.youtube.com/watch?v=xPdcceImH7A गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति को समर्पित माना...

बृहस्पति जाप से करें गुरुवार की शुरुआत, जान लें सही नियम, बनी रहेगी कृपा

https://www.youtube.com/watch?v=8hkn3ECHS8A गुरुवार की शुरुआत अगर बृहस्पति देव के जाप...

Nidhi Chaudhary home remedies tips for cracked heels

Last Updated:November 13, 2025, 21:40 ISTHome Remedies For...

RSV virus threat in Delhi NCR serious impact on children

Last Updated:November 13, 2025, 20:09 ISTRSV virus threat...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img