Last Updated:
बेडशीट को हफ्ते में एक बार या गर्मियों में 3-4 दिन पर बदलना जरूरी है, वरना बैक्टीरिया, एलर्जी और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. साफ बेडशीट सेहत के लिए फायदेमंद है.

विशेषज्ञों के मुताबिक, बेडशीट को हफ्ते में कम से कम एक बार बदलना चाहिए. गर्मियों में जब पसीना ज्यादा आता है, तब इसे हर 3-4 दिन पर बदलना और भी फायदेमंद रहता है. ऐसा करने से बैक्टीरिया और फंगस के पनपने की संभावना कम हो जाती है. अगर लंबे समय तक बेडशीट नहीं बदली जाती तो उसमें बैक्टीरिया और धूल कण जमा होकर त्वचा पर एलर्जी, खुजली और रैशेज जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. यही नहीं, गंदी बेडशीट में सांस लेने वाले संक्रमण की संभावना भी बढ़ जाती है क्योंकि उस पर धूल और मिट्टी से जुड़े कीटाणु जमा रहते हैं.
अगर घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हैं, तो बेडशीट बदलने की फ्रीक्वेंसी और भी बढ़ जानी चाहिए. बच्चे अक्सर बिस्तर पर खाना गिरा देते हैं या पालतू जानवरों के बाल वहां जमा हो जाते हैं, जिससे गंदगी बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में हर 2-3 दिन पर बेडशीट बदलना ज्यादा सुरक्षित रहता है. इसके अलावा, अगर घर में किसी को एलर्जी, अस्थमा या त्वचा की समस्या है तो बेडशीट की सफाई को लेकर और भी सतर्क रहना जरूरी है.
सिर्फ बेडशीट बदलना ही काफी नहीं है, बल्कि उसे सही तरीके से धोना भी उतना ही जरूरी है. हमेशा बेडशीट को गरम पानी में डिटर्जेंट और एंटीसेप्टिक लिक्विड मिलाकर धोएं, ताकि उसमें छिपे बैक्टीरिया और कीटाणु पूरी तरह नष्ट हो जाएं. साथ ही, बेडशीट को धूप में सुखाना सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि सूरज की रोशनी प्राकृतिक कीटाणुनाशक का काम करती है. अगर बेडशीट को नियमित तौर पर बदला और सही तरह से साफ किया जाए, तो यह संक्रमण, एलर्जी और कई बीमारियों से बचाव कर सकती है. कुल मिलाकर, बेडशीट बदलने को हल्के में लेना आपकी सेहत के लिए खतरे की घंटी हो सकता है. इसे हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर बदलें, और गर्मियों या खास परिस्थितियों में 3-4 दिन पर बदलने की आदत डालें. साफ-सुथरी बेडशीट न केवल आपको तरोताजा महसूस कराएगी बल्कि आपको और आपके परिवार को संक्रमण और एलर्जी से भी बचाएगी.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-often-should-you-change-your-bedsheet-stay-safe-from-infections-with-this-essential-hygiene-rule-ws-kl-9591384.html