गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर पीने के फायदे
– एक शोध के अनुसार, जब बॉडी का पीएच लेवल खराब हो जाता है, तो आपको इंफ्लेमेशन, अपच, थकान, सुस्ती, स्किन प्रॉब्लम्स आदि शुरू हो जाती हैं. बेकिंग सोडा को वैज्ञानिक भाषा में ‘सोडियम बायकार्बोनेट’ कहा जाता है.
– सुबह उठकर आप अक्सर गुनगुने पानी में नींबू का रस या फिर शहद मिक्स करके पीते होंगे, लेकिन अब आप बेकिंग सोडा चुटकी भर डालकर इस पानी को पिएं. इससे न सिर्फ पाचन तंत्र सही से कार्य करेगा, बल्कि पेट भी साफ होगा.
-शरीर की एनर्जी लेवल स्थिर रहती है और दिमाग की उलझन दूर होती है. बेकिंग सोडा स्किन के लिए बेहतरीन होता है. इसके इस्तेमाल से त्वचा साफ होती है. मुहांसे, दाग-धब्बे, त्वचा की जलन कम हो सकती है.
-बेकिंग सोडा मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है. इसका एल्कलाइन गुण शरीर में फैट जमा होने से रोकता है. भूख को कंट्रोल करता है. इससे अचानक लगने वाली भूख या स्नैकिंग की आदत में भी सुधार आ सकता है. हालांकि, पॉजिटिव असर पाने के लिए बैलेंस डाइट,लाइफस्टाइल का एक्टिव रहना बहुत जरूरी है
-लंच या डिनर करते ही आपको ब्लोटिंग, अपच, जलन, हेवीनेस की समस्या महसूस होती है तो आप एक चुटकी बेकिंग सोडा को पानी में मिक्स करके पी जाएं. पेट को ठंडक प्राप्त हो सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-benefits-of-drinking-lukewarm-water-by-adding-a-pinch-of-baking-soda-good-for-digestion-eliminate-bad-breath-in-hindi-ws-kl-9626898.html