Wednesday, November 12, 2025
20.5 C
Surat

Best Fever Medicine: अचानक बुखार आ जाए तो कौन सी दवा लें? किस मेडिसिन से बनाएं दूरी, डॉक्टर से जानें काम की बात


Last Updated:

Safest Fever Medicine: बदलते मौसम में वायरल फीवर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. लोग अचानक बुखार की चपेट में आ रहे हैं. डॉक्टर की मानें तो अगर किसी व्यक्ति को बुखार आ जाए, तो पैरासिटामोल टेबलेट ही लेनी चाहिए. एं…और पढ़ें

अचानक बुखार आ जाए तो कौन सी दवा लें? किस दवा से बनाएं दूरी, डॉक्टर से जानें

बुखार आने पर पैरासिटामोल टेबलेट लेनी चाहिए.

हाइलाइट्स

  • बुखार आने पर लोग पैरासिटामोल टेबलेट लें.
  • लोग अपनी मर्जी से एंटीबायोटिक दवाएं न लें.
  • बच्चों को डॉक्टर द्वारा दिए पैरासिटामोल ड्रॉप्स दें.

Fever Relief Tips: इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है. सुबह-शाम ठंड का अहसास होता है, जबकि दोपहर में तेज धूप पड़ती है. इस मौसम में बीमारियों का कहर भी बढ़ गया है. बड़ी संख्या में लोग सर्दी-जुकाम, खांसी और वायरल फीवर से जूझ रहे हैं. वायरल फीवर का प्रकोप बच्चों और मिडिल एज में ज्यादा देखने को मिल रहा है. लोगों को चलते-फिरते अचानक बुखार आ रहा है. कई लोग बुखार आने पर एंटीबायोटिक दवाएं लेना शुरू कर देते हैं, लेकिन डॉक्टर्स की मानें तो बुखार आने पर लोगों को अपनी मर्जी से एंटीबायोटिक दवाएं नहीं लेनी चाहिए.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने Bharat.one को बताया कि बदलते मौसम में वायरल फीवर का कहर बढ़ जाता है. बुखार आने पर लोगों को अपने बॉडी वेट के अनुसार पैरासिटामोल टेबलेट लेनी चाहिए. यह दवा शरीर के टेंपरेचर को कम करने में मदद करती है और हल्के पेनकिलर का काम भी करती है. इससे लोगों को काफी राहत मिल सकती है. अगर बच्चों को बुखार आ जाए, तो उन्हें डॉक्टर द्वारा दिए गए पैरासिटामोल ड्रॉप्स या सीरप देने चाहिए. इसकी डोज भी सही रखनी चाहिए. इससे बुखार उतर जाएगा और राहत मिलेगी.

डॉक्टर सोनिया रावत के अनुसार बुखार आने पर लोग एंटीबायोटिक और पेनकिलर लेना शुरू कर देते हैं. हालांकि ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर आपको बार-बार बुखार आ रहा है और पैरासिटामोल टेबलेट लेने के बावजूद आराम नहीं मिल रहा है, तो इस कंडीशन में जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलना चाहिए. डॉक्टर कई बार ब्लड टेस्ट करवाते हैं, जिससे बुखार की सटीक वजह का पता चल सकता है. इसके आधार पर ही एंटीबायोटिक या अन्य दवाएं दी जाती हैं. लोगों को अपनी मर्जी से एंटीबायोटिक या अन्य दवाएं नहीं लेनी चाहिए. सिर्फ पैरासिटामोल टेबलेट जरूरत के अनुसार ले सकते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो बदलते मौसम में वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और संक्रमित लोगों से दूरी बनानी चाहिए. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए विटामिन सी से भरपूर डाइट लेनी चाहिए और पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. अगर किसी तरह की परेशानी हो, तो डॉक्टर से मिलकर जांच करानी चाहिए. ब्लड टेस्ट के जरिए कई इंफेक्शन का पता लगाया जा सकता है और उसका सही ट्रीटमेंट किया जा सकता है.

homelifestyle

अचानक बुखार आ जाए तो कौन सी दवा लें? किस दवा से बनाएं दूरी, डॉक्टर से जानें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-safe-medicine-to-take-for-for-sudden-fever-explains-right-treatment-bukhar-me-konsi-dawai-leni-chahiye-9093160.html

Hot this week

बुधवार को जरूर करें गणेश आरती, चढ़ाएं ये वाला फल, माना जाता है शुभ

https://www.youtube.com/watch?v=IJKafzL8kLQ बुधवार का दिन भगवान गणेश जी की उपासना...

Topics

बुधवार को जरूर करें गणेश आरती, चढ़ाएं ये वाला फल, माना जाता है शुभ

https://www.youtube.com/watch?v=IJKafzL8kLQ बुधवार का दिन भगवान गणेश जी की उपासना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img