Last Updated:
Bhagyashree brain fog tips: 40 की उम्र के बाद बार-बार भूलना, ध्यान न लगना और चिड़चिड़ापन ब्रेन फॉग के संकेत हैं. हार्मोनल बदलाव, स्ट्रेस, नींद की कमी और खराब डाइट इसके मुख्य कारण बनते हैं. भाग्यश्री का कहना है कि हेल्दी डाइट, रेगुलर वॉक और 7-8 घंटे की नींद दिमाग को एक्टिव रखती है. स्ट्रेस मैनेजमेंट, पानी पीना और स्क्रीन टाइम कम करना ब्रेन फॉग को दूर करने में मदद करता है.

ब्रेन फॉग क्या है?
ब्रेन फॉग कोई मेडिकल टर्म नहीं है बल्कि यह दिमागी कन्फ्यूजन और सुस्ती की स्थिति है. इसमें इंसान को चीजें याद रखने में दिक्कत होती है, फोकस करने में दिक्कत आती है और दिमाग थका-थका महसूस करता है. कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल, नवी मुंबई के मनोचिकित्सक डॉ. पार्थ नागदा के मुताबिक अनियमित नींद का शेड्यूल, देर रात तक जागना, स्ट्रेस, ज्यादा स्क्रीन टाइम, सोशल ओवरलोड और मीठी चीजें ज्यादा खाने से ब्रेन फॉग के लक्षण बढ़ सकते हैं.
एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन और टेस्टोस्टेरोन जैसे हार्मोन का लेवल 40 के बाद बदलने लगता है. ये हार्मोन दिमाग के कामकाज में अहम रोल निभाते हैं. इनका कम होना मेमोरी और फोकस पर असर डालता है. इसके अलावा रोजमर्रा का स्ट्रेस, मल्टीटास्किंग, डिहाइड्रेशन और शारीरिक एक्टिविटी की कमी भी ब्रेन फॉग को ट्रिगर कर सकती है.
भाग्यश्री के टिप्स दिमाग को एक्टिव रखने के लिए
- 1. कमरे में जाकर भूल जाना कि क्यों आए थे
- 2. रोजमर्रा के काम करते समय ध्यान बार-बार भटकना
- 3. चिड़चिड़ापन, बेचैनी और दिमाग भारी लगना, तो इन्हें हल्के में न लें और तुरंत अपनी लाइफस्टाइल में सुधार करें.
आसान उपाय जो ब्रेन फॉग को कम करें
-
- नींद पूरी करें: रोजाना 7-8 घंटे सोने की आदत डालें और सोने-जागने का टाइम फिक्स रखें.
- हेल्दी डाइट लें: ज्यादा फ्रूट्स, हरी सब्जियां, होल ग्रेन और ओमेगा-3 फैटी एसिड डाइट में शामिल करें. मीठा, अल्कोहल और जंक फूड कम करें.
- हाइड्रेटेड रहें: दिनभर पर्याप्त पानी पिएं क्योंकि डिहाइड्रेशन दिमाग की परफॉर्मेंस घटा देता है.
- फिजिकली एक्टिव रहें: रोज कम से कम 30 मिनट वॉक या एक्सरसाइज करें जिससे ब्रेन में ब्लड फ्लो बढ़ेगा और सोचने की क्षमता तेज होगी.
- स्क्रीन टाइम घटाएं: बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें और डिजिटल डिटॉक्स करें.
- स्ट्रेस मैनेज करें: मेडिटेशन, माइंडफुलनेस या अपने पसंदीदा शौक के जरिए रिलैक्स करें.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bhagyashree-brain-fog-tips-40-ki-umra-me-bhulne-ki-samasya-ke-lakshan-aur-solution-ws-kl-9651804.html