Monday, November 3, 2025
26 C
Surat

Can Diabetics Eat Peanuts is it good or bad for sugar level | डायबिटीज के मरीज मूंगफली खा सकते हैं या नहीं


Last Updated:

Peanuts and Diabetes: डायबिटीज के मरीज अक्सर इस बात को लेकर उलझन में रहते हैं कि उन्हें मूंगफली खानी चाहिए या नहीं. मूंगफली का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, इसलिए यह शुगर लेवल तेजी से नहीं बढ़ाती है. मूंगफली में प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट होते हैं, जो शुगर लेवल को संतुलित रखने में मदद करते हैं. हालांकि इसे सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए.

ख़बरें फटाफट

डायबिटीज के मरीजों को मूंगफली खानी चाहिए या नहीं? डॉक्टर से समझें जरूरी बातेंडॉक्टर की मानें तो शुगर के मरीज मूंगफली खा सकते हैं.

Are Peanuts Good or Bad for Diabetics: सर्दियों में मूंगफली खाना सभी को पसंद होता है. ट्रैवल करते समय या मूवी देखते वक्त मूंगफली खाना अच्छा लगता है. मूंगफली में पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. मूंगफली को गरीबों का बादाम भी कहा जाता है. मूंगफली स्वादिष्ट होने के साथ प्रोटीन, हेल्दी फैट और मिनरल्स का बेहतरीन सोर्स होती है. जब बात डायबिटीज के मरीजों की आती है, तो हर चीज को लेकर सावधानी बरतनी पड़ती है. अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या डायबिटीज के मरीज मूंगफली खा सकते हैं या यह उनके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा देगी?

नई दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के एंडाक्रोनोलॉजिस्ट डॉ. सप्तर्षि भट्टाचार्य ने बताया कि डायबिटीज के मरीजों के लिए मूंगफली का सेवन करना फायदेमंद होता है, लेकिन इसकी मात्रा बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए. मूंगफली में प्रोटीन, हेल्दी फैट, फाइबर, विटामिन E, मैग्नीशियम और फोलेट जैसे जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इनमें मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स शरीर के लिए अच्छे माने जाते हैं. ये ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. फाइबर और प्रोटीन का संतुलन इंसुलिन के स्तर को स्थिर बनाए रखने में सहायता करता है.

डॉक्टर की मानें तो का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है. इसका मतलब है कि यह खाने के बाद ब्लड शुगर को तेजी से नहीं बढ़ाती है. यह धीरे-धीरे पचती है और शरीर में ग्लूकोज का स्तर संतुलित बनाए रखती है. अगर मूंगफली सीमित मात्रा में खाई जाए तो यह डायबिटीज के मरीजों के लिए नुकसानदायक नहीं, बल्कि फायदेमंद हो सकती है. डायबिटीज के मरीजों के लिए रोज 20 से 30 ग्राम यानी करीब एक मुट्ठी मूंगफली पर्याप्त है. इसे बिना नमक और बिना तले खाना सबसे अच्छा होता है.

एक्सपर्ट की मानें तो मूंगफली में मौजूद मैग्नीशियम इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाने में मदद करता है, जिससे शरीर में शुगर का उपयोग बेहतर तरीके से होता है. इसके अलावा मूंगफली दिल की सेहत सुधारती है और बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करती है. मूंगफली खाने से लंबे समय तक पेट भरा महसूस होता है, जिससे अनावश्यक स्नैकिंग से बचाव होता है. अगर किसी व्यक्ति को मूंगफली से एलर्जी, मोटापा या हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, तो उसे इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए. अगर मूंगफली पर नमक या मसाला लगा हो तो यह ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है, इसलिए डायबिटीज के मरीजों को सादा, भुनी या उबली मूंगफली ही खानी चाहिए.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

डायबिटीज के मरीजों को मूंगफली खानी चाहिए या नहीं? डॉक्टर से समझें जरूरी बातें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-can-diabetic-patients-eat-peanuts-expert-explains-the-truth-kya-sugar-ke-marij-mungfali-kha-sakte-hain-9811451.html

Hot this week

Delhi Gurudwaras preparing grandly for Guru Nanak Prakash Parv

Last Updated:November 03, 2025, 23:59 ISTGuru Nanak Jayanti...

Topics

Delhi Gurudwaras preparing grandly for Guru Nanak Prakash Parv

Last Updated:November 03, 2025, 23:59 ISTGuru Nanak Jayanti...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img