Last Updated:
Brain-Eating Amoeba: ब्रेन ईटिंग अमीबा संक्रमित पानी से नाक के जरिए ब्रेन तक पहुंच जाता है और सीवियर इंफेक्शन हो जाता है. स्विमिंग, डाइविंग और नहाने के दौरान यह अमीबा ब्रेव में पहुंच सकता है. हालांकि पीने के पानी से इसका खतरा नहीं है.

गर्मी के मौसम में जब तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है और पानी का स्रोत रुका हुआ या गर्म होता है, तब यह अमीबा तेजी से बढ़ता है. ऐसे में तालाब, झीलें, या बिना साफ किए टैंकों में नहाना खतरनाक हो सकता है. अगर किसी को स्विमिंग, डाइविंग या तालाब-जलाशय में नहाने के बाद सिरदर्द, बुखार, जी मिचलाने और उल्टी जैसे लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. ब्रेन ईटिंग अमीबा का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है और समय रहते इलाज न हो तो जानलेवा साबित हो सकता है.
डॉक्टर्स की मानें तो इस अमीबा से ब्रेन का इंफेक्शन रेयर होता है, लेकिन फिर भी बचाव बहुत जरूरी है. इससे बचने के लिए नाक में दूषित पानी जाने से बचाएं. तालाब, झील या गर्म पानी के झरनों में तैरते समय नाक को बंद रखें या नाक पर क्लिप लगाएं. घरेलू पानी की टंकी की सफाई समय-समय पर करते रहें. पीने का पानी हमेशा फिल्टर या उबालकर ही इस्तेमाल करें. अगर आप नेजल क्लीनिंग करते हैं, तो कभी भी साधारण नल का पानी न इस्तेमाल करें. इसके लिए हमेशा डिस्टिल्ड या उबला और ठंडा किया गया पानी ही प्रयोग करें. इसी तरह छोटे बच्चों को तालाब या बिना साफ किए पानी में खेलने से रोकें.

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-can-brain-eating-amoeba-enter-through-drinking-water-expert-bursts-myths-know-prevention-tips-ws-el-9637865.html