Home Lifestyle Health Can You Get Brain Eating Amoeba Infection from Drinking Water | क्या...

Can You Get Brain Eating Amoeba Infection from Drinking Water | क्या पीने के पानी से भी हो सकता है ब्रेन ईटिंग अमीबा का इंफेक्शन

0


Last Updated:

Brain-Eating Amoeba: ब्रेन ईटिंग अमीबा संक्रमित पानी से नाक के जरिए ब्रेन तक पहुंच जाता है और सीवियर इंफेक्शन हो जाता है. स्विमिंग, डाइविंग और नहाने के दौरान यह अमीबा ब्रेव में पहुंच सकता है. हालांकि पीने के पानी से इसका खतरा नहीं है.

क्या ड्रिंकिंग वॉटर से भी दिमाग में पहुंच सकता है ब्रेन ईटिंग अमीबा? जानें सचब्रेन ईटिंग अमीबा सिर्फ नाक के जरिए शरीर में पहुंचता है.
Brain-Eating Amoeba Prevention: ब्रेन ईटिंग अमीबा एक खतरनाक बैक्टीरियम है, जो नाक के जरिए नर्वस सिस्टम में पहुंच जाता है. ब्रेन में पहुंचने के बाद यह अमीबा घातक इंफेक्शन पैदा कर देता है और अधिकतर लोगों की इससे मौत हो जाती है. यह एक रेयर ब्रेन इंफेक्शन है, लेकिन केरल में इसका काफी कहर देखने को मिल रहा है. अब तक केरल में इस अमीबा से 67 लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 19 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो यह खतरनाक अमीबा तालाबों, जलाशयों और स्विमिंग पूल्स के पानी में फैल सकता है और इसमें स्विमिंग करने वाले लोगों के ब्रेन में पहुंच सकता है. यह अमीबा पानी के सोर्सेस से ही इंसानों के ब्रेन में पहुंचता है. अब सवाल है कि अगर ब्रेन ईटिंग अमीबा से संक्रमित पानी पी लिया जाए, तो क्या इससे घातक इंफेक्शन हो सकता है? चलिए इस बारे में फैक्ट जान लेते हैं.
क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेन ईटिंग अमीबा का वैज्ञानिक नाम नाइग्लोरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri) है. यह एक घातक अमीबा है, जो इंसानी दिमाग को संक्रमित कर सकता है और यह संक्रमण जानलेवा बीमारी का कारण बनता है. यह अमीबा आमतौर पर दूषित पानी में पाया जाता है. यह अमीबा संक्रमित पानी के नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है. जैसे ही यह नाक से प्रवेश करता है, यह सीधे दिमाग तक पहुंच जाता है और वहां दिमाग की कोशिकाओं को नष्ट करने लगता है. यह अमीबा सिर्फ नाक के रास्ते से ही दिमाग तक पहुंच सकता है.
अब सवाल है कि क्या पीने के पानी से यह अमीबा ब्रेन तक पहुंच सकता है? हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो यह अमीबा अधिकतर मामलों में स्विमिंग, डाइविंग या दूषित पानी में नहाने से नाक में चला जाता है, जिससे यह ब्रेन तक पहुंच जाता है. यह ड्रिंकिंग वॉटर से ब्रेन तक नहीं पहुंच सकता है. अगर आप इस अमीबा वाले पानी को पी भी लें, तो यह पेट के एसिड से नष्ट हो जाएगा. सामान्य रूप से साफ और फिल्टर किया गया पीने का पानी इस अमीबा से सुरक्षित होता है. अगर पानी अनफिल्टर्ड, गर्म या दूषित है और यह पानी नाम में चला जाए, तो इससे अमीबा ब्रेन तक पहुंच सकता है. सिर्फ पानी पीने से यह ब्रेन तक नहीं पहुंच सकता.

गर्मी के मौसम में जब तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है और पानी का स्रोत रुका हुआ या गर्म होता है, तब यह अमीबा तेजी से बढ़ता है. ऐसे में तालाब, झीलें, या बिना साफ किए टैंकों में नहाना खतरनाक हो सकता है. अगर किसी को स्विमिंग, डाइविंग या तालाब-जलाशय में नहाने के बाद सिरदर्द, बुखार, जी मिचलाने और उल्टी जैसे लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. ब्रेन ईटिंग अमीबा का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है और समय रहते इलाज न हो तो जानलेवा साबित हो सकता है.

डॉक्टर्स की मानें तो इस अमीबा से ब्रेन का इंफेक्शन रेयर होता है, लेकिन फिर भी बचाव बहुत जरूरी है. इससे बचने के लिए नाक में दूषित पानी जाने से बचाएं. तालाब, झील या गर्म पानी के झरनों में तैरते समय नाक को बंद रखें या नाक पर क्लिप लगाएं. घरेलू पानी की टंकी की सफाई समय-समय पर करते रहें. पीने का पानी हमेशा फिल्टर या उबालकर ही इस्तेमाल करें. अगर आप नेजल क्लीनिंग करते हैं, तो कभी भी साधारण नल का पानी न इस्तेमाल करें. इसके लिए हमेशा डिस्टिल्ड या उबला और ठंडा किया गया पानी ही प्रयोग करें. इसी तरह छोटे बच्चों को तालाब या बिना साफ किए पानी में खेलने से रोकें.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

क्या ड्रिंकिंग वॉटर से भी दिमाग में पहुंच सकता है ब्रेन ईटिंग अमीबा? जानें सच


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-can-brain-eating-amoeba-enter-through-drinking-water-expert-bursts-myths-know-prevention-tips-ws-el-9637865.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version