Last Updated:
Green Cardamom Benefits: भारतीय रसोई में मसालों की खास जगह है. यह न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि हमारी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. इनमें से एक है हरी इलायची. अपनी मनमोहक सुगंध के लिए जानी जाने वाली हरी इलायची न सिर्फ तरह-तरह के व्यंजनों में एक अलग स्वाद और खुशबू जोड़ती है बल्कि सेहत से जुड़े फायदों से भी भरपूर है.
किचन में मौजूद इलायची तो हर किसी ने खाया होगा. इलायची सुगंधित, एंटी ऑक्सीडेंट्स, एंटी बैक्टीरियल गुणों और डिटॉक्सिफाइंग गुणों से भरपूर होती है. इलायची सिर्फ स्वाद और खुशबू के लिए नहीं सेहत के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होती है. जो कई बीमारियों से छुटकारा भी दिला सकती है.
इलायची न सिर्फ पाचन को सुधारती है, बल्कि नींद, त्वचा, मुंह की बदबू और दिल की सेहत पर भी अच्छा असर डालती है. सोने से पहले आप दो इलायची खा सकते हैं या सुबह खाली पेट इलायची का पानी का भी सेवन कर सकते हैं. ऐसे में कई बीमारियां समाप्त हो जाएगी और आपको डॉक्टर के पास भी नहीं जाना पड़ेगा.
अगर आपका पाचन तंत्र ठीक नहीं रहता है. ऐसे में आप रात्रि में सोते समय दो इलायची का सेवन कर सकते हैं. पेट की गैस, अपच और भारीपन जैसी समस्याएं से छुटकारा मिल सकता है. इलायची पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है और सुबह पेट साफ रखने में मदद करती है.
नींद की समस्या से परेशान है और आपको नींद नहीं आती है तो आप रात में सोते समय दो इलायची खा सकते हैं. इलायची में मौजूद प्राकृतिक तेल दिमाग को शांति करता है. जिससे तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है.
अगर आपके मुंह से बदबू आ रही है और मुंह की बदबू से छुटकारा पाना चाहते हैं तो रात को इलायची खाने से धीरे-धीरे मुंह की बदबू समाप्त हो जाएगी. इलायची मुंह की सफाई करने में भी काफी मददगार साबित होती है. इलायची में कई पोषक तत्व पाए जाते है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है.
मुंहासे यह स्किन से जुड़ी किसी अन्य समस्या से परेशान है. उनके लिए भी रात में इलायची का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है. इसके अलावा रूखे और झड़ते हुए बालों की समस्या से निजात पाने के लिए भी इलायची का सेवन करना फायदेमंद है. रात में गुनगुने पानी के साथ इलायची का सेवन करने से त्वचा से जुड़ी सारी समस्याएं कम होती हैं और स्किन भी ग्लोइंग बनती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-chew-green-cardamoms-daily-and-you-will-experience-such-benefits-local18-9739848.html