चिलगोजा में मौजूद पोषक तत्व
चिलगोजा विटामिन-ए, विटामिन-ई, बी1, बी2, विटामिन-सी, कॉपर, मैग्नीशियम, जिंक, कैल्शियम और आयरन से भरपूर होता है. इसके अलावा इसमें हेल्दी फैट्स और प्रोटीन भी अच्छी मात्रा में होते हैं, जो इसे सुपरफूड की कैटेगरी में लाते हैं.
1. हृदय को स्वस्थ रखता है
चिलगोजा में मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैट (गुड फैट) दिल के लिए फायदेमंद है. यह ब्लड में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा घट जाता है.
2. शरीर में ऊर्जा भरता है
इसमें मौजूद प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और हेल्दी फैट्स लंबे समय तक शरीर को एनर्जी देते हैं. थकान और कमजोरी महसूस होने पर यह एक बेहतरीन नैचुरल एनर्जी बूस्टर है.

3. वजन घटाने में मददगार
चिलगोजा में पाइनोलेनिक एसिड होता है, जो भूख को कंट्रोल करता है. यह आपको लंबे समय तक पेट भरा महसूस कराता है, जिससे अनहेल्दी स्नैकिंग कम होती है और वजन घटाने में मदद मिलती है.
विटामिन-ई, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स मस्तिष्क की कोशिकाओं को स्वस्थ रखते हैं और याददाश्त को मजबूत करते हैं. यह अल्जाइमर जैसी समस्याओं से बचाव में सहायक है.
5. त्वचा और बालों की सेहत में सुधार
विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनाते हैं. इसके सेवन से बाल मजबूत होते हैं और झड़ना कम होता है.
चिलगोजा खाने का सही तरीका
1. इसे कच्चा भी खा सकते हैं, लेकिन हल्का रोस्ट करने पर इसका स्वाद और बढ़ जाता है.
2. सलाद, स्मूदी, ओटमील या मिठाइयों में डालकर भी खाया जा सकता है.
3. केक और कुकीज़ में डालकर इसे हेल्दी और टेस्टी बनाया जा सकता है.
4. पेस्ट बनाकर कई तरह के व्यंजनों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
सुबह नाश्ते में या मिड-मॉर्निंग स्नैक के रूप में चिलगोजा खाना सबसे अच्छा माना जाता है. सुबह इसका सेवन करने से दिनभर शरीर में एनर्जी बनी रहती है और भूख कंट्रोल रहती है.
सही मात्रा
दिन में 15-20 ग्राम (लगभग एक छोटी मुट्ठी) चिलगोजा पर्याप्त है. ज्यादा खाने से कैलोरी की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे वजन बढ़ने का खतरा रहता है, अगर आपको कोई मेडिकल कंडीशन है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही डाइट में शामिल करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-health-benefits-of-chilgoza-khane-ke-fayde-how-to-eat-it-health-benefits-weight-loss-heart-energy-immunity-ws-ekl-9523414.html