Saturday, October 4, 2025
28 C
Surat

Cough Syrup Advisory: इस दवा से रहे दूर.. कई तरह की होती है खांसी! दिल्ली के डॉक्टर ने बताया नफा नुकसान


Last Updated:

Cough Syrup Deaths: मध्यप्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की मृत्यु के बाद दिल्ली में बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर ने खांसी के सिरप पर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने कहा एक जैसी दवा हर खांसी में नहीं चल सकती और इस फॉर्मूलेशन की दवा से दूर रहना ही है बेहतर. जानकारी के लिए पड़े हैं पूरी खबर.

दिल्ली: मध्य प्रदेश में 30 सितंबर को कफ सिरप पीने से नौ बच्चों की किडनी फेल होने के बाद उनकी मौत हो गई और वहीं कल 2 अक्टूबर को राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां पर दो छोटे बच्चों की कफ सिरप पीने के बाद मौत अफरा तफरी मच गई. अभी तक कहां जा रहा है कि कुल मिलाकर चार लोगों की कफ सिरप पीने से मृत्यु हो चुकी है. इस स्थिति को देखकर जहां पूरे देश में इस वक्त एक डर का माहौल बन गया है वहीं केंद्र सरकार ने आज कफ सिरप पर एडवाइजरी भी जारी कर दी है.

हेल्थ मिनिस्ट्री की एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि अगर बच्चा 2 साल से छोटा है तो पेरेंट्स उसे खांसी-जुकाम की दवा बिल्कुल न दें. उसे स्पेशलिस्ट डॉक्टर को जरूर दिखाएं. 5 साल से कम उम्र के बच्चों को भी ये दवाएं आमतौर पर नहीं दी जाती हैं. 5 साल से बड़े बच्चों को भी दवा उस वक्त दें, जब डॉक्टर जांच के बाद जरूरी समझे. इन बच्चों को बेहद कम डोज देनी चाहिए. इसके अलावा दवाओं का सही कॉम्बिनेशन इस्तेमाल करें. एडवाइजरी में यह भी साफ कहा गया है कि बच्चों की देखभाल में पहले घरेलू नुस्खे और बिना दवाई वाले तरीके आजमाएं. इनमें खूब पानी पिलाना, आराम देना और अच्छी देखभाल आदि का ध्यान रखें. वहीं हॉस्पिटल, दवा की दुकान और हेल्थ सेंटर से सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वह सिर्फ गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (GMP) वाली सुरक्षित दवाएं ही खरीदें और बच्चों को दें. मंत्रालय ने राज्यों और जिलों के हेल्थ अफसरों को हिदायत दी है कि यह एडवाइजरी सरकारी अस्पतालों, प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स (PHC), कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स (CHC), जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों तक पहुंचा दें.

Cough Syrup में यह फॉर्मूलेशन देखना जरूरी
न्यूज 18 की टीम ने जब इस एडवाइजरी और है कफ सिरप के विवाद पर दिल्ली में बच्चों के विशेषज्ञ डॉ. तरुण सिंह से पूछा तो उन्होंने कहा कि इस वक्त लोग अगर कफ सिरप ले रहे हैं तो उनको यह देखना जरूरी है कि क्या कफ सिर्फ में डेक्सट्रोमेथोर्फ़न फॉर्मूलेशन का इस्तेमाल है कि नहीं और यदि आप अपने चार साल से किसी भी कम उम्र के बच्चों को इस फॉर्मूलेशन वाली कफ सिरप दे रहे हैं तो आपको यह कफ सिरप उनको नहीं देनी है और जब भी आप कोई भी कफ सिरप लेते हैं तो आपको यह जरूर देखना है कि इस कफ सिरप में इस फॉर्मूलेशन का इस्तेमाल हुआ है कि नहीं और यदि कोई 12 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति इस फॉर्मूलेशन वाला कप सिरप को लेता है तो भी उसे डॉक्टर से पहले दिखा लेना चाहिए क्योंकि इस तरीके की फॉर्मूलेशन वाले कफ सिरप को आपका वजन देखकर उसी के हिसाब से ही डॉक्टर आपको लेने के लिए प्रिसक्राइब करता है.

उनका यह भी कहना था कि ज्यादातर बच्चों को जो खांसी होती है डॉक्टर उसके लिए मेडिसिन नहीं देते हैं क्योंकि खांसी आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है यदि आपके अंदर किसी भी तरह का कुछ होगा तो वह खांसी से अक्सर बाहर आ जाता है. इसलिए ज्यादातर डॉक्टर छोटे बच्चों को खांसी की दवा नहीं देते हैं क्योंकि यह एक तरह की नेचुरल थेरेपी भी होती है.

कई तरह की होती है खांसी
डॉ. तरुण का कहना था कि खांसी के कई प्रकार होते हैं, लेकिन सामान्य तौर पर उन्हें मुख्य रूप से सूखी खांसी (बलगम न निकले) और बलगम वाली खांसी (गीली खांसी, जिसमें बलगम निकले) में वर्गीकृत किया जाता है. अन्य प्रकारों में एलर्जीक खांसी, रात में होने वाली खांसी और क्रुप (बच्चों में होने वाली खांसी) शामिल हैं. खांसी को उसकी अवधि के आधार पर भी क्लासिफाइड किया जाता है, जैसे तीव्र, उप-तीव्र और पुरानी खांसी. इसलिए उनका कहना था की खांसी की दवाई कभी भी आपको सीधा जाकर केमिस्ट या फिर किसी भी दुकानदार से नहीं लेनी चाहिए. जब भी आप खांसी की दवा ले तो पहले डॉक्टर को दिखा ले और वह दवा भी डॉक्टर को लेकर दिखाएं ताकि वह बता पाए कि वह दवा सही रहेगी कि नहीं और आपको वह दवा किस मात्रा में लेनी है. क्योंकि हर खांसी अलग होती है और हर खांसी पर एक ही किस्म की दवा असर नहीं करती है.

authorimg

Mohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस दवा से रहे दूर.. कई तरह की होती है खांसी! दिल्ली के डॉक्टर ने बताया नुकसान

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-mp-rajasthan-cough-syrup-kid-death-government-issue-advisory-delhi-doctor-tarun-singh-explained-local18-9695344.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img