Tuesday, October 7, 2025
26 C
Surat

cough syrup death tragedy mp rajasthan doctor arresting aiims doctor demands कफ सिरप कांड में डॉक्टर की गिरफ्तारी सही या गलत? क्या बोले AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. मिश्र


Last Updated:

Cough syrup death case: जहरीले कफ सिरप को पीने से हुई 23 बच्‍चों की मौत के बाद एक डॉक्‍टर को ग‍िरफ्तार क‍िया गया है, ज‍िसने बच्‍चों के लिए यह स‍िरप प्र‍िस्‍क्राइब की थी. देशभर के डॉक्‍टर इस मामले में डॉक्‍टर की गिरफ्तारी को गलत बता रहे हैं. आइए जानते हैं एम्‍स के पूर्व न‍िदेशक डॉ. एमसी म‍िश्र का क्‍या कहना है…

ख़बरें फटाफट

कफ सिरप कांड में डॉक्टर की गिरफ्तारी सही या गलत? AIIMS के पूर्व न‍िदेशक ने...खांसी की स‍िरप से मौत मामले में डॉक्‍टर की ग‍िरफ्तारी का व‍िरोध हो रहा है.

Cough syrup case: कफ सिरप का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक जहरीला कफ सिरप पीने से मध्य प्रदेश और राजस्थान में 23 बच्चों की मौत हो चुकी है. इनमें मध्य प्रदेश में 19 बच्चों और राजस्थान में 4 बच्चों की मौत हुई है. मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु और पंजाब ने इस सिरप की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, वहीं इस सिरप को प्रिस्क्राइब करने वाले डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि दवा में मिले जहरीले तत्वों के बाद देशभर के डॉक्टर इस गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और इसके लिए दवा बनाने वाली कंपनी, ड्रग कंट्रोलर्स और अस्पतालों में इसकी सप्लाई कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के ग्रुप में डॉक्टर लगातार मांग कर रहे हैं कि ओपीडी और आईपीडी प्रिस्क्रिप्शन में मरीजों को लिखित कंसेंट या इंफॉर्मेशन दिया जाना चाहिए कि अस्पताल में उपलब्ध किसी भी इंजेक्शन,बॉटल्स,टैबलेट और सिरप से रिएक्शन या कॉम्प्लिकेशन होने की संभावना हो सकती है. किसी भी मेडिसिन से रिएक्शन या कॉम्प्लिकेशन होने पर कृपया ड्यूटी डॉक्टर या नर्स को जिम्मेदार न समझें.

‘अस्पताल में उपलब्ध किसी भी सिरप,टैबलेट, इंजेक्शन और बॉटल्स के क्रय विक्रय में ड्यूटी डॉक्टर्स या नर्स की कोई भूमिका नहीं होती है,न ही उपलब्ध इंजेक्शन,बॉटल्स और दवाइयों की गुणवत्ता पर किसी ड्यूटी डॉक्टर्स या नर्स से कोई अभिमत या फीडबैक नहीं लिया जाता है.’

क्या बोले, एम्स के पूर्व निदेशक

इस पूरे मामले पर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्र ने कहा कि ऐसी किसी भी घटना में डॉक्टर सॉफ्ट टार्गेट होते हैं. कफ सिरप डॉक्टर ने तो बनाया नहीं है, यह फार्मा कंपनी ने बनाया है. इसमें जहरीली मिलावट है और इसके लिए फार्मा कंपनी के अलावा ड्रग कंट्रोलर और ड्रग इंस्पेक्टर जिम्मेदार हैं.

वे कहते हैं कि डॉक्टर की गलती ये है कि उसे 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप प्रिस्क्राइब नहीं करना था क्योंकि 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खांसी के सिरप की जरूरत नहीं होती. 4 से 6 साल के बच्चों को भी ये नहीं दी जा सकती क्योंकि इतने कम उम्र के छोटे बच्चे खांस नहीं सकते. इन्हें स्टीम इन्हेलेशन दिया जा सकता है. एक साल से ऊपर के बच्चों को शहद दे सकते हैं. वहीं एक साल से कम उम्र के बच्चों को नेबुलाइजेशन दे सकते हैं, सेलाइन वॉटर नाक बंद होने पर डाल सकते हैं. हालांकि पब्लिक सेंटीमेंट को रोकने के लिए डॉक्टर की गिरफ्तारी की गई है, लेकिन असली दोषी कोई और है.

खांसी के सिरप में जिस एथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा .1 परसेंट से भी कम होनी चाहिए, वह 48 परसेंट पाया गया है. ये बड़ा सवाल है कि ऐसे खतरनाक सॉल्वेंट खांसी के सिरप में क्यों मिलाए जा रहे हैं? और वह भी इतनी बड़ी मात्रा में. डॉक्टर ने इसे छोटे बच्चे के लिए लिखा, ये भी गलत है, उसे ये पता होना चाहिए. इसके लिए फार्मा कंपनी को पकड़ना चाहिए, ड्रग कंट्रोलर और ड्रग इंस्पेक्टर को पकड़ना चाहिए. उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. बिना डॉक्टरी परामर्श के खांसी की दवा बेचने वाले कैमिस्टों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. दवा से इस तरह बच्चों की जानें जाना बहुत बड़ी लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला है. इसके अलावा दवा पर साफ-साफ लिखा होना चाहिए कि यह दवा छोटे बच्चों के लिए नहीं है.

authorimg

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कफ सिरप कांड में डॉक्टर की गिरफ्तारी सही या गलत? AIIMS के पूर्व न‍िदेशक ने…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-cough-syrup-child-death-in-madhya-pradesh-rajasthan-case-what-aiims-former-director-mc-mishra-says-on-doctor-arresting-right-or-wrong-ws-kln-9709213.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img