Last Updated:
Delhi 7 Top Orthopedic Doctors: दिल्ली के ये 7 डॉक्टर आर्थोपेडिक सर्जन के लिए देशभर में मशहूर हैं. डॉ. अशोक राजगोपाल, डॉ. मैथ्यू वर्गीज, डॉ. यश गुलाटी, डॉ. उमा कुमार, डॉ. पुलिन गुप्ता, डॉ. नीरज जैन और डॉ. अभिषेक वैश्य भारत के शीर्ष ऑर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ हैं.
डॉ. अशोक राजगोपाल इस वक्त भारत के टॉप के सम्मानित और अनुभवी आर्थोपेडिक सर्जन हैं, जो सफलता पूर्वक घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए जाने जाते हैं. वह वर्तमान में गुड़गांव के मेदांता द मेडिसिटी में ग्रुप चेयरमैन हैं. अपने इस क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है.
दिल्ली के सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल में भारत का एकमात्र पोलियो वॉर्ड चलाने वाले डॉ. मैथ्यू वर्गीज की बिल गेट्स ने तारीफ की है. बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग गेट्स नोट्स में वर्गीज को उन पांच व्यक्तियों में से एक बताया है, जिसे वह रीयल लाइफ हीरो समझते हैं. इसी बात से आप इनकी काबिलियत का अंदाजा भी लगा सकते हैं.
डॉ. यश गुलाटी दिल्ली-एनसीआर के ही नहीं, बल्कि देश के टॉप ऑर्थोपेडिक्स डॉक्टर्स में सबसे काबिल माने जाते हैं. अपनी सेवाएं देने के लिए इन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका है. वह इस समय दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में कार्यरत हैं.
डॉ. उमा कुमार, एम्स दिल्ली में इस वक्त रुमेटोलॉजी (जोड़ों, मांसपेशियों, हड्डियों के उपचार में विशेषज्ञता रखने वाला डॉक्टर) की प्रमुख हैं. हाल ही में इन्हीं के द्वारा लीड की हुई एक टीम ने खुलासा किया था कि दिल्ली में इस वक्त पॉल्यूशन की वजह से अर्थराइटिस के केस बढ़ रहे हैं. हाल ही में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर डॉ. उमा को भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया था.
डॉ. पुलिन गुप्ता डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रुमेटोलॉजी (जोड़ों, मांसपेशियों, हड्डियों के उपचार में विशेषज्ञता रखने वाला डॉक्टर) के प्रोफेसर हैं. इन्हें इस वक्त देश में अपनी फील्ड में उच्चतम काम करने के लिए काफी सम्मान भरी नजरों से देखा जाता है.
अपनी फील्ड में एक और माहिर डॉ. नीरज जैन, इस वक्त सर गंगा राम हॉस्पिटल में रुमेटोलॉजी विभाग के वैज्ञानिक अध्यक्ष हैं. पिछले दिनों यह भी इस टीम के साथ बैठे थे, जिन्होंने यह खुलासा किया थे कि दिल्ली-एनसीआर में अर्थराइटिस के केस पॉल्यूशन की दर में बढ़ोतरी की वजह से बढ़ रहे हैं.
डॉ. अभिषेक वैश्य, हड्डी रोग विशेषज्ञ और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ हैं, जो की इस वक्त इंद्रप्रस्थ अपोलो, हॉस्पिटल में कार्यरत हैं. इन्हें इस वक्त देश में टॉप ऑर्थोपेडिक्स डॉक्टर में गिना जा रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-delhi-ncr-top-7-orthopedics-doctors-achievements-highlighted-ashok-rajgopal-mathew-varghese-yash-gulati-local18-ws-l-9760154.html