Tuesday, September 23, 2025
29 C
Surat

Dharure Ke Fayde: हार्ट से लेकर गठिया तक…धतूरे के ये फायदे जान हो जाएंगे हैरान, बस बरतें ये सावधानी – Uttarakhand News


Last Updated:

Dhatura Ke fayde: धतूरा ऋषिकेश के कायाकल्प हर्बल क्लिनिक के डॉ राजकुमार के अनुसार औषधीय और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, लेकिन अत्यधिक विषैला होने के कारण सावधानी जरूरी है.

ऋषिकेश: धतूरा एक ऐसा पौधा है, जिसे धार्मिक और औषधीय दृष्टि से विशेष महत्व प्राप्त है. इसे भोलेनाथ का प्रिय पुष्प भी माना जाता है और प्राचीन काल से आयुर्वेद में इसके औषधीय गुणों का उल्लेख मिलता है. हालांकि, धतूरा एक विषैला पौधा है, इसलिए इसके उपयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है. इसके बावजूद लोक परंपराओं में इसे कई रोगों की चिकित्सा में प्रयोग किया जाता रहा है.

धतूरा और इसकी प्रजातियां

Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित कायाकल्प हर्बल क्लिनिक के डॉ राजकुमार (आयुष) ने कहा कि धतूरा मुख्य रूप से एक खरपतवार के रूप में जाना जाता है, जिसकी 9 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. इसके फूल सफेद, बैंगनी और नीले रंग के होते हैं, जो दिखने में बेहद सुंदर लगते हैं. लेकिन इसकी कुछ प्रजातियां अत्यधिक जहरीली होती हैं. यही कारण है कि धतूरे का सेवन या औषधीय प्रयोग बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं करना चाहिए.

धार्मिक महत्व

हिंदू धर्म में धतूरे का विशेष स्थान है. शिवभक्त मानते हैं कि भोलेनाथ को धतूरा अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धतूरे का प्रयोग पूजा में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और मन की शांति प्राप्त करने के लिए किया जाता है.

हृदय रोग में लाभकारी: ऐसा माना जाता है कि धतूरा हृदय से जुड़ी समस्याओं जैसे दिल का दौरा पड़ने से बचाव में सहायक हो सकता है.

बदन दर्द और गठिया: धतूरे की पत्तियों से बने लेप को जोड़ों पर लगाने से दर्द और सूजन में आराम मिलता है. गठिया और बदन दर्द में यह एक प्रभावी औषधि मानी जाती है.

सांस की तकलीफ: पारंपरिक चिकित्सा में धतूरे की पत्तियों को सुखाकर उनका धुआं लिया जाता है, जिससे दमा और सांस फूलने जैसी समस्याओं में आराम मिलता है.

बुखार में उपयोग: धतूरे के फल का इस्तेमाल आयुर्वेद में बुखार के लक्षणों को कम करने के लिए किया जाता है. यह शरीर का तापमान नियंत्रित करने में मददगार होता है.

तनाव और मानसिक शांति: धतूरा शरीर में ऐसे हार्मोन को सक्रिय करने में मदद करता है, जो तनाव को कम करते हैं और मन को शांत करने में सहायक होते हैं.

धतूरे का पारंपरिक उपयोग

पारंपरिक रूप से धतूरे का इस्तेमाल नशीली दवाओं में भी किया गया है. कुछ स्थानों पर इसे कैनाबिस के साथ धूम्रपान में या शराब में मिलाकर उपयोग किया जाता है. हालांकि, इसका नशे के रूप में इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है और कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है.

सावधानियां

धतूरे का प्रयोग करते समय अत्यधिक सतर्कता जरूरी है. इसकी अधिक मात्रा शरीर पर विषैले प्रभाव डाल सकती है, जिससे भ्रम, बेहोशी, मिर्गी का दौरा और यहां तक कि मृत्यु तक हो सकती है. आयुर्वेदाचार्यों का मानना है कि धतूरा केवल सीमित मात्रा और चिकित्सक की देखरेख में ही उपयोगी होता है.

authorimg

Lalit Bhatt

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

हार्ट से लेकर गठिया तक…धतूरे के ये फायदे जान हो जाएंगे हैरान

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dhatura-ke-fayde-aur-nuksan-bholenath-dhatura-medicinal-uses-in-ayurveda-local18-ws-kl-9624124.html

Hot this week

शारदीय नवरात्रि में सुनें यह प्रसिद्ध महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र, शत्रुओं पर मिलेगी विजय, कार्य होंगे सफल

https://www.youtube.com/watch?v=442ewPgXHQ0धर्म Aigiri Nandini Mahishasura Mardini: शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img