Last Updated:
Dhatura Ke fayde: धतूरा ऋषिकेश के कायाकल्प हर्बल क्लिनिक के डॉ राजकुमार के अनुसार औषधीय और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, लेकिन अत्यधिक विषैला होने के कारण सावधानी जरूरी है.
धतूरा और इसकी प्रजातियां
Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित कायाकल्प हर्बल क्लिनिक के डॉ राजकुमार (आयुष) ने कहा कि धतूरा मुख्य रूप से एक खरपतवार के रूप में जाना जाता है, जिसकी 9 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. इसके फूल सफेद, बैंगनी और नीले रंग के होते हैं, जो दिखने में बेहद सुंदर लगते हैं. लेकिन इसकी कुछ प्रजातियां अत्यधिक जहरीली होती हैं. यही कारण है कि धतूरे का सेवन या औषधीय प्रयोग बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं करना चाहिए.
हिंदू धर्म में धतूरे का विशेष स्थान है. शिवभक्त मानते हैं कि भोलेनाथ को धतूरा अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धतूरे का प्रयोग पूजा में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और मन की शांति प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
हृदय रोग में लाभकारी: ऐसा माना जाता है कि धतूरा हृदय से जुड़ी समस्याओं जैसे दिल का दौरा पड़ने से बचाव में सहायक हो सकता है.
सांस की तकलीफ: पारंपरिक चिकित्सा में धतूरे की पत्तियों को सुखाकर उनका धुआं लिया जाता है, जिससे दमा और सांस फूलने जैसी समस्याओं में आराम मिलता है.
तनाव और मानसिक शांति: धतूरा शरीर में ऐसे हार्मोन को सक्रिय करने में मदद करता है, जो तनाव को कम करते हैं और मन को शांत करने में सहायक होते हैं.
पारंपरिक रूप से धतूरे का इस्तेमाल नशीली दवाओं में भी किया गया है. कुछ स्थानों पर इसे कैनाबिस के साथ धूम्रपान में या शराब में मिलाकर उपयोग किया जाता है. हालांकि, इसका नशे के रूप में इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है और कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है.
सावधानियां
धतूरे का प्रयोग करते समय अत्यधिक सतर्कता जरूरी है. इसकी अधिक मात्रा शरीर पर विषैले प्रभाव डाल सकती है, जिससे भ्रम, बेहोशी, मिर्गी का दौरा और यहां तक कि मृत्यु तक हो सकती है. आयुर्वेदाचार्यों का मानना है कि धतूरा केवल सीमित मात्रा और चिकित्सक की देखरेख में ही उपयोगी होता है.
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dhatura-ke-fayde-aur-nuksan-bholenath-dhatura-medicinal-uses-in-ayurveda-local18-ws-kl-9624124.html