Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Does using pads darken skin of private parts: क्या पैड लगाने से प्राइवेट पार्ट की स्किन काली पड़ जाती है?


Do pads darken skin of intimate area: प्राइवेट पार्ट के आसपास की स्किन काफी महिलाओं, युवतियों की काली सी हो जाती है. चेहरे, हाथ-पैरों, गर्दन की त्वचा नजर आती है, ऐसे में इनकी देखभाल करना, मैल, गंदगी को छुड़ाना काफी आसान होता है. आप कई तरह के घरेलू नुस्खे ट्राई करके इन जगहों की स्किन को साफ-सुथरा बनाए रखती हैं, लेकिन इंटिमेट एरिया की स्किन की सफाई सही से और रेगुलर नहीं हो पाती है, जिससे ये काली पड़ने लगती है. कुछ महिलाओं का ये भी प्रश्न होता है कि क्या पैड लगाने से भी प्राइवेट पार्ट की त्वचा काली पड़ती है? इस बात में कितनी है सच्चाई, बता रही हैं नई दिल्ली राजौरी गार्डन स्तिथ कॉस्मेटिक स्किन एंड होमिओ क्लिनिक फाउंडर एस्थेटिक फिजिशियन व कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा.

क्या पैड से इंटिमेट एरिया की स्किन काली पड़ जाती है?

डॉ. करुणा मल्होत्रा कहती हैं कि बहुत सी महिलाओं के मन में यह सवाल रहता है कि पैड लगाने से इंटिमेट एरिया की स्किन डार्क हो जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है. सच यह है कि सिर्फ पैड लगाने से इंटीमेट एरिया काला नहीं पड़ता. इसके पीछे कुछ और कारण होते हैं जैसे लगातार रगड़, पसीना, टाइट अंडरगार्मेंट्स पहनना, पर्सनल हाइजीन का ख्याल न रखना. पैड का इस्तेमाल सुरक्षित है, लेकिन अगर लंबे समय तक गीला पैड पहना जाए या साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए तो इर्रिटेशन और स्किन डार्क हो सकती है.

कई कारणों से होती है स्किन डार्क
हर महिला का इंटिमेट एरिया की स्किन काली पड़ जाए, ये जरूरी नहीं है. यह व्यक्ति की स्किन टाइप और देखभाल पर निर्भर करता है. कुछ महिलाओं में हार्मोनल बदलाव, पिगमेंटेशन की प्रवृत्ति या बार-बार घर्षण की वजह से डार्कनेस दिख सकती है. डॉ. करुणा मल्होत्रा कहती हैं कि स्किन का काला पड़ना नेचुरल प्रोसेस भी हो सकता है. हालांकि, सही हाइजीन और प्रोडक्ट्स से इसे कम किया जा सकता है. स्किन काली पड़ सकती है, लेकिन इसका कारण सिर्फ पैड नहीं होते. यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है जैसे लाइफस्टाइल, हाइजीन, हार्मोन्स और जेनेटिक्स.

अन्य मुख्य वजहें निम्न हैं:

बार-बार होने वाला घर्षण (friction)- कई बार लगातार घर्षण या किसी चीज से रगड़ खाने से भी स्किन काली पड़ जाती है. इसमें पैड, टाइट अंडरगार्मेंट्स के कारण होने वाले लगातार मूवमेंट से भी ये समस्या हो सकती है.

पसीना और नमी- इंटिमेट एरिया में अगर नमी लगातार बनी रहे, तो वहां की त्वचा पर जलन, खुजली और हाइपरपिगमेंटेशन हो सकता है.

हार्मोनल बदलाव- कई बार पीरियड्स, प्रेग्नेंसी या बढ़ती उम्र के दौरान हार्मोनल फ्लक्चुएशन भी डार्कनेस ला सकते हैं.

जेनेटिक प्रवृत्ति- कुछ महिलाओं की स्किन टाइप में नेचुरली ज्यादा पिगमेंटेशन की प्रवृत्ति होती है.

डॉ. करुणा मल्होत्रा बताती हैं कि प्रत्येक महिला की त्वचा अलग तरह से रिएक्ट करती है. कई महिलाओं की स्किन बिल्कुल साफ-सुथरी नजर आती है, फिर वह प्राइवेट एरिया की ही स्किन क्यों न हो, जबकि कुछ में हल्की डार्कनेस दिखने लगती है. ऐसे मे ये कहना कि पैड लगाने से हर किसी की स्किन काली पड़ जाती है, बिल्कुल सही नहीं है. इंटिमेट एरिया का रंग वैसे भी शरीर के बाकी हिस्सों से थोड़ा गहरा होता है. यह पूरी तरह से नॉर्मल है. यह प्रत्येक महिला की नेचुरल स्किन टोन का हिस्सा है.

इंटिमेट एरिया की काली स्किन को कैसे करें साफ?

-इंटीमेट एरिया की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है, इसलिए ज़रूरी है कि हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल न किया जाए.

-कॉटन अंडरगार्मेंट्स पहनें ताकि पसीना अधिक न आए और न ही स्किन पर जमे.

-पीरियड्स के दौरान पैड को हर 4 से 6 घंटे में जरूर बदलें.

-हल्के, पीएच-बैलेंस्ड इंटिमेट वॉश का इस्तेमाल करें. एक बार एक्सपर्ट की सलाह ले लें.

-नारियल तेल या ऐलोवेरा जेल जैसे नेचुरल मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

-अगर पिगमेंटेशन ज्यादा हो, तो डर्मटोलॉजिस्ट से प्रोफेशनल ट्रीटमेंट जैसे केमिकल पिल्स या लेजर थेरेपी ली जा सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-does-using-pads-darken-the-skin-of-intimate-area-its-causes-how-to-clean-private-part-skin-know-the-truth-from-cosmetologist-dr-karuna-malhotra-ws-kl-9616229.html

Hot this week

Topics

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img