Home Lifestyle Health Dogs Bite case Follow these easy tips and step to stay fit...

Dogs Bite case Follow these easy tips and step to stay fit know everything from experts – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Dog bites treatment : ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है. कुछ लोग हड़बड़ी में उल्टे-सीधे काम करने लगते हैं और जख्म पर कुछ भी लगा लेते हैं. ऐसा न करें. ये जानलेवा हो सकता है. बिना घबराए इन आसान स्टेप्स को फॉलों करें.

वाराणसी. कुत्ते काटने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली, यूपी के अलावा देश के अलग-अलग जगहों से हर रोज इसके नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं. आम तौर पर ऐसी घटना जब भी होती है, लोग काफी डर और सहम जाते हैं. कई बार ऐसी स्थिति में उन्हें क्या करना है और क्या नहीं, ये उन्हें समझ नहीं आता. हालांकि कुत्ता जब भी काटे आप डरें नहीं बल्कि इन चार आसान स्टेप्स को जरूर फॉलों करें जिससे आप पूरी तरह खतरे से बाहर रहेंगे. इस बारे में Bharat.one ने वाराणसी के सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी बात की. उन्होंने ने बताया कि कुत्ते काटने की स्थिति में घबराना नहीं चाहिए, बल्कि जिस जगह कुत्ते ने काटा है, उस जगह को पहले रनिंग वॉटर से अच्छी तरह घुल लें. 30 से 50 सेकेंड तक उस जगह को पहले अच्छे से धुलें और उसे नाखून से न रगड़ें.

भागकर जाएं ऐसी जगह
यदि घाव हल्का है तो उसे रैप करने की जरूरत नहीं है बल्कि उस जगह पर आप कोई एंटी सेप्टिक क्रीम को लगा सकते हैं. यदि घाव गहरा है तो घर के पास के किसी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर वहां उसकी ड्रेसिंग कराएं. कुत्ते काटने के 24 घण्टे के भीतर आप नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, मंडलीय अस्पताल या राजकीय अस्पताल में जाकर एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाएं. उसकी सेकेंड डोज भी तय समय पर लें. सरकारी अस्पतालों में यह इंजेक्शन बिना किसी शुल्क के लगाया जाता है. ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक हो जाएगा.

Priyanshu Gupta

Priyanshu Gupta has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass…और पढ़ें

Priyanshu Gupta has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कितना भी खूंखार कुत्ता काटे…ये 4 स्टेप्स नहीं होने देंगे बाल भी बांका


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dog-bites-treatment-varanasi-cmo-sandeep-chaudhary-tips-kutte-ke-katne-par-kya-khana-chahiye-local18-9588799.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version