रात के समय सही फल खाना आपकी स्किन के लिए किसी नैचुरल नाइट-सीरम से कम नहीं है. नींद के दौरान शरीर मरम्मत (repair) मोड में चला जाता है और इस समय पौष्टिक फल स्किन सेल्स को अंदर से न्यूट्रिशन देकर ग्लो बढ़ाते हैं. कुछ फल ऐसे होते हैं जिन्हें रात में खाने से त्वचा पर अगले ही दिन खास निखार दिखने लगता है. इनमें मौजूद विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट और हाइड्रेशन गुण स्किन को रिफ्रेश, ब्राइट और हेल्दी बनाते हैं. आइए जानते हैं कि रात में कौन-कौन से फल खाने से स्किन प्राकृतिक रूप से सुंदर होती है और सुबह चेहरा क्यों दमकने लगता है.
कीवी में विटामिन C की मात्रा काफी अधिक होती है, जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है. रात में कीवी खाने से स्किन सेल्स की मरम्मत तेजी से होती है और डलनेस कम होती है. साथ ही, कीवी के एंटीऑक्सिडेंट आपकी त्वचा को डैमेज से बचाते हैं और फ्री-रेडिकल्स को खत्म करते हैं. इसका असर अगली सुबह चेहरे पर ग्लो, स्मूदनेस और ब्राइटनेस के रूप में दिखाई देता है. खास बात यह है कि कीवी नींद की क्वालिटी भी सुधारता है, जिससे स्किन को और भी अच्छे रिजल्ट मिलते हैं.
पपीता के फायदे
पपीता रात में खाने के लिए सबसे बेहतरीन फल माना जाता है क्योंकि इसमें पपेन नाम का एंजाइम होता है, जो स्किन को अंदर से साफ करता है. यह चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है और पिग्मेंटेशन तथा टैनिंग को कम करता है. अगर आपकी स्किन ऑयली या एक्ने-प्रोन है, तो पपीता रात में जरूर खाएं. यह नींद के दौरान त्वचा पर जादू की तरह काम करता है, जिससे सुबह चेहरा साफ, ब्राइट और ग्लोइंग दिखता है.
सेब
सेब में मौजूद विटामिन A, C और एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को उम्र बढ़ने के लक्षणों से बचाते हैं. यह कोलेजन को मेंटेन करने में मदद करता है और स्किन टिश्यू को स्ट्रॉन्ग बनाता है. रात में एक सेब खाने से डिहाइड्रेशन कम होता है और स्किन मॉइश्चर रिटेन करती है, जिससे सुबह चेहरा टाइट, फ्रेश और हेल्दी दिखता है. सेब आपके स्किन टोन को भी समान करने में मदद करता है.
अंगूर – ओवरनाइट ग्लो के लिए बेस्ट
अंगूर में रेस्वेराट्रॉल और विटामिन C मौजूद होता है, जो त्वचा को एंटी-एजिंग सपोर्ट देता है. ये फल रात में खाने पर स्किन की थकान, डार्कनेस और फ्री-रेडिकल्स को कम करते हैं. अंगूर स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है, जिससे चेहरा युवा और टैट दिखने लगता है. नियमित रूप से रात में अंगूर खाने से सुबह स्किन में खासा निखार और ग्लॉस आता है.
केला – नैचुरल मॉइश्चर
केले में पोटैशियम और विटामिन B6 प्रचुर मात्रा में होता है, जो डिहाइड्रेटेड और डैमेज्ड त्वचा की मरम्मत करता है. रात में केला खाने से स्किन को स्लीप टाइम में पर्याप्त मॉइश्चर मिलता है, जिससे सुबह चेहरा मुलायम, चमकदार और रीलैक्स्ड लगता है. यह स्किन बैरियर को स्ट्रॉन्ग बनाता है और सूखापन कम करता है.
रात में फल खाने का सही तरीका
फलों को डिनर के ठीक बाद न खाएं, बल्कि 1 घंटे बाद लें.
रात में फलों की मात्रा सीमित रखें—अधिक खाना पाचन पर असर डाल सकता है.
हाइड्रेशन के लिए पानी भी साथ में लें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-night-skin-care-fruits-list-tips-for-glowing-kiwi-papaya-apple-grapes-banana-benefits-ws-kl-9861815.html
