क्या हैं ये छुपे हुए संकेत
1. पेशाब में इंफेक्शन-जैक्सन हेजल ने बताया कि किडनी कैंसर को अक्सर साइलेंट डिज़ीज़ कहा जाता है क्योंकि ज़्यादातर लोगों को शुरुआत में कुछ गड़बड़ महसूस ही नहीं होती. यही कारण है कि शुरुआती लक्षणों को पहचानना बहुत ज़रूरी है. इसका पहला लक्षण बार-बार पेशाब में इंफेक्शन यानी UTI. यूटीआई बहुत ही आम बीमारी है जिसे आसानी से ठीक किया जा सकता है. इसलिए जब ठीक हो जाता है तो लोग समझते हैं कि यह मामूली है लेकिन अगर यह बार-बार हो तो किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है. इसमें पेशाब करते समय जलन होना, बार-बार पेशाब जाने की इच्छा होना, धुंधला या तेज गंध वाला पेशाब,कभी-कभी पीठ में तकलीफ़ या बुखार जैसे लक्षण दिखते हैं.
3. थकान-थकान हमेशा लोगों को होती रहती है लेकिन यह कभी-कभार होने के बाद सही हो जाती लेकिन अगर यह थकान लगातार शरीर में बन रही है तो यह भी किडनी कैंसर के संकेत हो सकते हैं. यह ऐसी थकान होती है जो आराम करने के बाद भी ठीक नहीं होती.
5. पेट या कमर के पास गांठ-रिसर्च के मुताबिक वजन में अचानक कमी क कारण शरीर में इंफ्लामेशन है. इंफ्लामेशन या सूजन के कारण शरीर की मांसपेशियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं और ट्यूमर शरीर की ऊर्जा को बाकी अंगों से खिंचकर छीन लेता है.मिस जैक्सन के अनुसार यह इंफ्लामेशन कभी-कभी शरीर के पेट या कमर के पास गांठ या सूजन के रूप में दिखाई देने लगता है. इसे कभी भी नजरअंदाज न करें.
6. पेशाब में खून आना-यह सबसे खतरनाक संकेत हैं. इन दोनों में से पेशाब में खून आना सबसे बड़ा रेड फ्लैग है. यह अलग-अलग तरीकों से दिख सकता है. इसमें पेशाब का रंग गहरा लाल या भूरा होना, हल्का गुलाबीपन दिखना, छोटे-छोटे धब्बे या बिंदु आना या कभी केवल पेशाब खत्म करते समय खून दिखना. ये संकेत बहुत भयावह है. जैक्सन ने कहा कि कई लोग सोचते हैं कि थोड़ा-सा खून चिंता की बात नहीं है लेकिन सच में पेशाब में खून का कोई भी निशान मामूली नहीं है. इसके लिए तुरंत जांच करवाना ज़रूरी है. यह किडनी कैंसर का शुरुआती संकेत भी हो सकता है. इसे कभी नज़रअंदाज़ न करें. अगर आपको पेशाब में खून दिखे,लगातार दर्द हो या बार-बार संक्रमण हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलें और पूरी जांच करवाए.
जो लोग स्मोकिंग करते हैं, जिन लोगों का वजन बढ़ा हुआ है, जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर है, जिन्हें क्रॉनिक किडनी डिजीज है, जिनके परिवार में पहले से किसी को किडनी कैंसर हैं, उन्हें किडनी कैंसर का जोखिम ज्यादा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-expert-says-6-little-known-signs-of-silent-cancer-that-people-do-not-know-about-9599008.html