Home Lifestyle Health Expert warn 6 unaware little known signs of silent cancer | एक्सपर्ट...

Expert warn 6 unaware little known signs of silent cancer | एक्सपर्ट के हिसाब अनसुलझे कैंसर के संकेत

0


Unaware Sign of Cancer: कैंसर ऐसी बीमारी है जिसकी शुरुआत शरीर में सालों पहले हो जाती है. शुरुआत के कई सालों तक इसका कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिखता है. अगर दिखता है तो इतने मामूली होते हैं कि लोगों कभी भी इसके बारे में यह नहीं सोच सकता कि ये संकेत कैंसर के हो सकते हैं. इसलिए एक ब्रिटिश एक्सपर्ट ने कुछ ऐसे संकेत बताएं हैं जो कैंसर के छुपे हुए संकेत हो सकते हैं. और यदि लोग अपनी बुद्धि से इन संकेतों को पहचान लिए तो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचने का पूरा चांस बन जाएगा. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में किडनी कैंसर के लिए काम करने वाली नर्स हैजल जैक्सन किडनी कैंसर के 6 खास संकेतों के प्रति सतर्क रहने और अपनी इंट्यूशन (अंदर की चेतावनी) पर भरोसा करने की सलाह दी है.

क्या हैं ये छुपे हुए संकेत

1. पेशाब में इंफेक्शन-जैक्सन हेजल ने बताया कि किडनी कैंसर को अक्सर साइलेंट डिज़ीज़ कहा जाता है क्योंकि ज़्यादातर लोगों को शुरुआत में कुछ गड़बड़ महसूस ही नहीं होती. यही कारण है कि शुरुआती लक्षणों को पहचानना बहुत ज़रूरी है. इसका पहला लक्षण बार-बार पेशाब में इंफेक्शन यानी UTI. यूटीआई बहुत ही आम बीमारी है जिसे आसानी से ठीक किया जा सकता है. इसलिए जब ठीक हो जाता है तो लोग समझते हैं कि यह मामूली है लेकिन अगर यह बार-बार हो तो किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है. इसमें पेशाब करते समय जलन होना, बार-बार पेशाब जाने की इच्छा होना, धुंधला या तेज गंध वाला पेशाब,कभी-कभी पीठ में तकलीफ़ या बुखार जैसे लक्षण दिखते हैं.

2. पीठ और कमर दर्द- जैक्सन ने बताया कि लगातार होने वाले संक्रमण रोजाना की ज़िंदगी पर असर डाल सकते हैं. इससे काम करना प्रभावित हो सकता है. यहां तक सोने और सामान्य गतिविधियों में भी परेशानी होती है. पेशाब में इंफेक्शन के बाद यदि आपकी कमर और पीठ और पसलियों में लगातार दर्द महसूस हो तो यह भी किडनी कैंसर के संकेत हो सकते हैं. इसमें बहुत मामूली दर्द होता है लेकिन लगातार होते रहता है.

3. थकान-थकान हमेशा लोगों को होती रहती है लेकिन यह कभी-कभार होने के बाद सही हो जाती लेकिन अगर यह थकान लगातार शरीर में बन रही है तो यह भी किडनी कैंसर के संकेत हो सकते हैं. यह ऐसी थकान होती है जो आराम करने के बाद भी ठीक नहीं होती.

4. बिना कारण वजन गिरना-अगर आप वजन घटाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं, न जिम जा रहे हैं न कम खा रहे हैं या कोई दवा ले रहे हैं और अपने आप वजन नीचे गिरता जा रहा है तो यह खतरनाक संकेत हैं. मेडिकल भाषा में इसे कैकेक्सिया या वेस्टिंग सिंड्रोम कहा जाता है, जिसमें शरीर की मांसपेशियां और चर्बी दोनों कम होने लगती हैं.रिसर्च यह भी दिखाती है कि शुरुआती चरण के कैंसर में कैकेक्सिया आमतौर पर नहीं होता. कैंसर के एडवांस स्टेज में लगभग 80 प्रतिशत लोगों को किसी न किसी स्तर पर कैकेक्सिया होता है.

5. पेट या कमर के पास गांठ-रिसर्च के मुताबिक वजन में अचानक कमी क कारण शरीर में इंफ्लामेशन है. इंफ्लामेशन या सूजन के कारण शरीर की मांसपेशियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं और ट्यूमर शरीर की ऊर्जा को बाकी अंगों से खिंचकर छीन लेता है.मिस जैक्सन के अनुसार यह इंफ्लामेशन कभी-कभी शरीर के पेट या कमर के पास गांठ या सूजन के रूप में दिखाई देने लगता है. इसे कभी भी नजरअंदाज न करें.

इसे भी पढ़ें-भारी बारिश और बाढ़ में 7 खूंखार बीमारियों का खतरा, डॉक्टर ने बताया हल्का सा लक्षण दिखें तुरंत दिखाएं, वरना

6. पेशाब में खून आना-यह सबसे खतरनाक संकेत हैं. इन दोनों में से पेशाब में खून आना सबसे बड़ा रेड फ्लैग है. यह अलग-अलग तरीकों से दिख सकता है. इसमें पेशाब का रंग गहरा लाल या भूरा होना, हल्का गुलाबीपन दिखना, छोटे-छोटे धब्बे या बिंदु आना या कभी केवल पेशाब खत्म करते समय खून दिखना. ये संकेत बहुत भयावह है. जैक्सन ने कहा कि कई लोग सोचते हैं कि थोड़ा-सा खून चिंता की बात नहीं है लेकिन सच में पेशाब में खून का कोई भी निशान मामूली नहीं है. इसके लिए तुरंत जांच करवाना ज़रूरी है. यह किडनी कैंसर का शुरुआती संकेत भी हो सकता है. इसे कभी नज़रअंदाज़ न करें. अगर आपको पेशाब में खून दिखे,लगातार दर्द हो या बार-बार संक्रमण हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलें और पूरी जांच करवाए.

इन लोगों को किडनी कैंसर का खतरा ज्यादा
जो लोग स्मोकिंग करते हैं, जिन लोगों का वजन बढ़ा हुआ है, जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर है, जिन्हें क्रॉनिक किडनी डिजीज है, जिनके परिवार में पहले से किसी को किडनी कैंसर हैं, उन्हें किडनी कैंसर का जोखिम ज्यादा है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-expert-says-6-little-known-signs-of-silent-cancer-that-people-do-not-know-about-9599008.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version