Home Astrology Mahalakshmi Rajyog During Sharidya Navratri 2025 mahalaxmi rajyoga in shardiya navratri 2025...

Mahalakshmi Rajyog During Sharidya Navratri 2025 mahalaxmi rajyoga in shardiya navratri 2025 Lucky rashifal : शारदीय नवरात्रि में 4 राशियों पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा, महालक्ष्मी योग से घर आएगी सुख-समृद्धि और लक्ष्मी

0


Last Updated:

Mahalakshmi Rajyog Impacts on Zodiac Sign: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रह राशि और नश्रत्र परिवर्तन करके कई शुभ-अशुभ राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी देखने को मिलता ह…और पढ़ें

नवरात्रि मे 4 राशियों पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा, हर इच्छा होगी पूरी
Mahalakshmi Rajyog During Sharidya Navratri: शारदीय नवरात्रि इस बार 22 सितंबर दिन सोमवार से शुरू हो रहे हैं और समापन 2 अक्टूबर को होगा. इस बीच 24 सितंबर को चंद्रमा का तुला राशि में संचार होगा, जहां ग्रहों के सेनापति मंगल पहले से ही विराजमान होंगे. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, तुला राशि में चंद्रमा और मंगल ग्रह की युति से महालक्ष्मी योग का निर्माण होगा, जो 4 राशियों के लिए बेहद शुभ फलदायी होने वाला है. शारदीय नवरात्रि में महालक्ष्मी राजयोग के बनने से इन राशियों की मां दुर्गा और मां लक्ष्मी की कृपा से किस्मत चमकने वाली है. इन राशियों की मां दुर्गा की कृपा से धन, सुख, यश, वैभव आदि की प्राप्ति होगी और हर तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. आइए जानते हैं नवरात्रि में बन रहे महालक्ष्मी योग से इन राशियों को क्या क्या लाभ मिलेगा…

महालक्ष्मी राजयोग का वृषभ राशि पर प्रभाव

वृषभ राशि वालों को नवरात्रि में बन रहे महालक्ष्मी राजयोग से पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में लाभ मिलेगा. मां दुर्गा का साथ आपको हर कदम पर मिलेगा, जिससे आपकी हर चिंता दूर होगी और परिवार की तरफ से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिसका आप काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. नौकरीपेशा जातक इस अवधि में कोई नया स्किल सीख सकते हैं और यह स्किल करियर में उन्‍नति लाएगा और आपकी सैलरी में भी वृद्धि होगी. अगर आप खुद का बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो माता रानी की कृपा से आपको अच्छा लाभ मिलेगा और जल्द ही बाजार में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. अगर आप मकान व वाहन खरीदना चाहते हैं तो महालक्ष्मी राजयोग के शुभ प्रभाव से आपकी इच्छा पूरी होगी. साथ ही ससुराल और जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे.

महालक्ष्मी राजयोग का तुला राशि पर प्रभाव

तुला राशि वालों के लिए महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण लाभकारी साबित होगा क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि के विवाह भाव पर बनने जा रहा है. इस योग के प्रभाव से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे जरूरी निर्णय आसानी से ले पाएंगे. मां दुर्गा की कृपा से आपके बिजनेस में अच्छी तरक्की होगी और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. कई राजनीतिक नेताओं और सरकारी अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और सभी चिंताएं एक एक करके दूर हो जाएंगे. शुभ योग के प्रभाव से तुला राशि वालों के सम्मान, यश, धन, सुख में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा. मां दुर्गा की कृपा से आप अपने सपनों को हकीकत में बदलने की ओर अग्रसर होंगे और जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे.

महालक्ष्मी राजयोग का मकर राशि पर प्रभाव

नवरात्रि में महालक्ष्मी राजयोग बनने से मकर राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि के कर्म भाव पर बनने जा रहा है. मां दुर्गा की कृपा से नौकरी व कारोबार में अच्छा लाभ होगा और आपके अटके हुए कार्य भी पूरे हो जाएंगे. बिजनस में आप प्रतिस्पर्धियों से आगे रहेंगे और अच्छी जगह आपको निवेश करने का मौका मिलेगा. राजयोग के शुभ प्रभाव से परिवार के सभी सदस्यों में एकता रहेगी और मां दुर्गा के किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं. माता पिता की सेहत देखकर मन प्रसन्न रहेगा और जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं. इस राशि के जो जातक काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, मां दुर्गा की कृपा से उनको अच्छे अवसर मिलेंगे.

महालक्ष्मी राजयोग का कुंभ राशि पर प्रभाव

कुंभ राशि वालों के लिए नवरात्रि में महालक्ष्मी राजयोग का होना सौभाग्यशाली साबित होगा, यह योग आपकी राशि के नवम भाव में बनने जा रहा है. कुंभ राशि वालों पर फिलहाल शनि की साढ़ेसाती चल रही है, ऐसे में इस योग के शुभ प्रभाव से उसमें कमी आएगी. मां दुर्गा की कृपा से कुंभ राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और नवरात्रि के मौके पर परिजनों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. नौकरी करने वालों की ऑफिस की सभी चिंताएं दूर होंगे और अधिकारियों व सहकर्मियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. पिताजी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और इस राशि के छात्रों को विदेश में पढ़ाई करने का अवसर मिल सकता है. मां दुर्गा की कृपा से आपके सभी विवाद दूर होंगे और मान सम्मान में वृद्धि होगी.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

नवरात्रि मे 4 राशियों पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा, हर इच्छा होगी पूरी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/mahalaxmi-rajyoga-in-shardiya-navratri-2025-vrishabha-tula-makar-and-kumbh-rashi-will-be-lucky-and-blessed-with-maa-durga-and-maa-lakshmi-ws-kl-9599020.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version