Wednesday, October 29, 2025
27 C
Surat

Gen Z Quitting Alcohol 36 Percent Have Never Drunk Report Finds | जेन जी युवा शराब से बना रहे दूरी | ग्लोबल रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा


Last Updated:

Gen Z Sober Revolution: एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार जेनरेशन जेड यानी Gen Z के युवा शराब से दूरी बना रहे हैं. करीब 36 प्रतिशत Gen Z युवाओं ने कभी शराब नहीं पी, जबकि 87 प्रतिशत ने कहा कि वे स्वास्थ्य कारणों से ऐसा करते हैं.

Gen Z को पसंद नहीं ज्यादा शराब पीना ! नई रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासाजेनरेशन Z के युवा शराब से दूरी बना रहे हैं.

Gen Z Chooses Health Over Alcohol: शराब पीना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स सभी लोगों को शराब न पीने की सलाह देते हैं. इसके बावजूद करोड़ों की तादाद में लोग जमकर शराब पीते हैं. ड्रिंक करना सेलिब्रेशन करने का नया ट्रेंड बन गया है. हालांकि एक हालिया रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. एक ग्लोबल रिपोर्ट में पता चला है कि दुनियाभर के युवाओं में शराब से दूरी बनाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. खासकर जेनरेशन जेड यानी 1997 से 2012 के बीच जन्मे युवाओं में यह बदलाव सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार कानूनी तौर पर शराब पीने की उम्र वाले 36 प्रतिशत युवाओं ने कभी भी शराब नहीं पी है.

इस बदलाव का सबसे बड़ा कारण स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता है. 87 प्रतिशत युवाओं ने बताया कि वे शराब नहीं पीते, क्योंकि वे अपना स्वास्थ्य बनाए रखना चाहते हैं और भविष्य में किसी भी गंभीर बीमारी के जोखिम को कम करना चाहते हैं. 30 प्रतिशत युवाओं ने कहा कि वे पैसे बचाने के लिए शराब से दूर रहते हैं, जबकि 25 प्रतिशत लोग बेहतर नींद पाने के लिए शराब से परहेज करते हैं. रिपोर्ट में एक नया ट्रेंड ‘जेबरा स्ट्रिपिंग’ का भी जिक्र किया गया है. इसका मतलब है कि लोग पार्टी या किसी सामाजिक मौके पर अल्कोहल और नॉन-अल्कोहल ड्रिंक पीते हैं. इस तरह का तरीका उन्हें शराब की मात्रा कम करने और संयम बनाए रखने में मदद करता है.

नियमित रूप से शराब पीने वालों की संख्या भी घट रही है. 2025 में केवल 17 प्रतिशत लोग हफ्ते में शराब पीते हैं, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 23 प्रतिशत था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जो लोग कभी-कभी शराब पीते हैं, उनमें से 53 प्रतिशत लोग अब शराब की खपत कम करने की कोशिश कर रहे हैं. यह संख्या पांच साल पहले केवल 44 प्रतिशत थी. साथ ही, जिन लोगों ने कभी शराब नहीं पी, उनकी संख्या भी 2020 के बाद 3 प्रतिशत बढ़ गई है.

हालांकि वैश्विक स्तर पर शराब की बिक्री अभी भी बहुत बड़ी है. 2024 में दुनिया भर में शराब की कुल खपत 253 बिलियन लीटर तक पहुंच गई है. भारत में शराब की खपत 2024 से 2029 के बीच 357 मिलियन लीटर बढ़ने की संभावना है. इससे भारत दुनिया में तेजी से बढ़ने वाला शराब बाजार बन रहा है. हालांकि यह बदलाव वैश्विक प्रवृत्ति के विपरीत है, जहां युवा वर्ग शराब से दूर हो रहे हैं. रिपोर्ट ने नॉन-अल्कोहल स्पिरिट्स की बढ़ती मांग पर भी प्रकाश डाला है. शराब की बिक्री में केवल 0.6 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई और इसका कुल बाजार मूल्य 1.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा, वहीं नॉन-अल्कोहल स्पिरिट्स की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Gen Z को पसंद नहीं ज्यादा शराब पीना ! नई रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-gen-z-turns-away-from-alcohol-36-percent-have-never-drunk-says-global-report-know-details-9787753.html

Hot this week

Topics

हैदराबाद के Seven Qutb Shahi Tombs की ऐतिहासिक जानकारी और टिकट शुल्क.

हैदराबाद. इस शहर में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img