Last Updated:
Gen Z Sober Revolution: एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार जेनरेशन जेड यानी Gen Z के युवा शराब से दूरी बना रहे हैं. करीब 36 प्रतिशत Gen Z युवाओं ने कभी शराब नहीं पी, जबकि 87 प्रतिशत ने कहा कि वे स्वास्थ्य कारणों से ऐसा करते हैं.
Gen Z Chooses Health Over Alcohol: शराब पीना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स सभी लोगों को शराब न पीने की सलाह देते हैं. इसके बावजूद करोड़ों की तादाद में लोग जमकर शराब पीते हैं. ड्रिंक करना सेलिब्रेशन करने का नया ट्रेंड बन गया है. हालांकि एक हालिया रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. एक ग्लोबल रिपोर्ट में पता चला है कि दुनियाभर के युवाओं में शराब से दूरी बनाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. खासकर जेनरेशन जेड यानी 1997 से 2012 के बीच जन्मे युवाओं में यह बदलाव सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार कानूनी तौर पर शराब पीने की उम्र वाले 36 प्रतिशत युवाओं ने कभी भी शराब नहीं पी है.
नियमित रूप से शराब पीने वालों की संख्या भी घट रही है. 2025 में केवल 17 प्रतिशत लोग हफ्ते में शराब पीते हैं, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 23 प्रतिशत था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जो लोग कभी-कभी शराब पीते हैं, उनमें से 53 प्रतिशत लोग अब शराब की खपत कम करने की कोशिश कर रहे हैं. यह संख्या पांच साल पहले केवल 44 प्रतिशत थी. साथ ही, जिन लोगों ने कभी शराब नहीं पी, उनकी संख्या भी 2020 के बाद 3 प्रतिशत बढ़ गई है.
हालांकि वैश्विक स्तर पर शराब की बिक्री अभी भी बहुत बड़ी है. 2024 में दुनिया भर में शराब की कुल खपत 253 बिलियन लीटर तक पहुंच गई है. भारत में शराब की खपत 2024 से 2029 के बीच 357 मिलियन लीटर बढ़ने की संभावना है. इससे भारत दुनिया में तेजी से बढ़ने वाला शराब बाजार बन रहा है. हालांकि यह बदलाव वैश्विक प्रवृत्ति के विपरीत है, जहां युवा वर्ग शराब से दूर हो रहे हैं. रिपोर्ट ने नॉन-अल्कोहल स्पिरिट्स की बढ़ती मांग पर भी प्रकाश डाला है. शराब की बिक्री में केवल 0.6 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई और इसका कुल बाजार मूल्य 1.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा, वहीं नॉन-अल्कोहल स्पिरिट्स की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी.
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-gen-z-turns-away-from-alcohol-36-percent-have-never-drunk-says-global-report-know-details-9787753.html
