Home Lifestyle Health Goat Milk Benefits for Health | बकरी का दूध पीने के जबरदस्त...

Goat Milk Benefits for Health | बकरी का दूध पीने के जबरदस्त फायदे

0


Last Updated:

Why Goat Milk is a Superfood: बकरी का दूध सेहत के लिए वरदान है. यह आसानी से पचता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है और हड्डियों को मजबूती देता है. बकरी के दूध में कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन B12 समेत अनगिनत पोषक तत्व…और पढ़ें

Goat Milk Benefits: शरीर के लिए अमृत से कम नहीं बकरी का दूध, जानें 5 फायदेबकरी का दूध पीने से इम्यूनिटी मजबूत हो सकती है.
Bakri Ke Doodh Ke Fayde: भारत में सदियों से बकरी के दूध (Goat Milk) का सेवन किया जा रहा है. आयुर्वेद में बकरी के दूध को औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है. यह दूध स्वाद में हल्का, पचने में आसान और पोषक तत्वों से भरपूर होता है. जिन लोगों को गाय या भैंस का दूध भारी लगता है, उनके लिए बकरी का दूध एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. यह खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए फायदेमंद होता है. कई बीमारियों से भी यह दूध राहत दिला सकता है. अगर आप रोज बकरी का दूध पिएंगे, तो सेहत को गजब के फायदे मिल सकते हैं.

बकरी का दूध पीने के फायदे | Health Benefits of Goat Milk

वेब एमडी की रिपोर्ट के मुताबिक बकरी के दूध में पाए जाने वाले फैट ग्लोब्यूल्स गाय के दूध की तुलना में छोटे होते हैं, जिससे यह जल्दी और आसानी से पच जाता है. इसमें कम मात्रा में कैसिन नामक प्रोटीन होता है, जो अक्सर एलर्जी और पाचन समस्याओं का कारण बनता है. यही कारण है कि गैस, अपच या एसिडिटी से परेशान लोगों के लिए बकरी का दूध फायदेमंद होता है.
बकरी के दूध में प्राकृतिक रूप से मौजूद सेलेनियम और जिंक जैसे मिनरल्स शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाते हैं. आसान भाषा में कहें तो बकरी का दूध इम्यूनिटी बूस्ट करता है. नियमित रूप से इसका सेवन शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने की ताकत देता है, जिससे मौसमी बीमारियों का खतरा कम होता है.

बकरी का दूध कैल्शियम, फॉस्फोरस और विटामिन D का अच्छा स्रोत होता है, जो हड्डियों की मजबूती के लिए आवश्यक हैं. यह हड्डियों की सबसे गंभीर बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस से बचाने में मददहार हो सकता है. बच्चों के बढ़ते शरीर और बुजुर्गों की कमजोर हड्डियों के लिए बकरी का दूध विशेष रूप से लाभकारी है.

बकरी का दूध न केवल पीने में लाभकारी है, बल्कि यह त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को कोमल बनाता है और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है. कई आयुर्वेदिक साबुन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में बकरी के दूध का उपयोग किया जाता है, जो इसे बेहद खास बनाता है.

बकरी के दूध में मौजूद मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे तत्व हार्ट के कामकाज को बेहतर बनाते हैं. यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में भी मदद करता है. इसके फैट प्रोफाइल में कम कोलेस्ट्रॉल होता है, जिससे यह हार्ट डिजीज के रिस्क को कम करता है. बकरी का दूध आयरन और विटामिन B12 का भी अच्छा स्रोत है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में सहायक है. जो लोग एनीमिया या बार-बार थकान महसूस करते हैं, उनके लिए यह दूध एक प्राकृतिक टॉनिक का काम कर सकता है.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Goat Milk Benefits: शरीर के लिए अमृत से कम नहीं बकरी का दूध, जानें 5 फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-amazing-benefits-of-goat-milk-boost-immunity-and-strengthen-bones-bakri-ka-doodh-peene-ke-fayde-ws-l-9552540.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version