Last Updated:
Is Goat Milk Safe for Dengue: कुछ रिसर्च में पता चला है कि बकरी का दूध पीने से डेंगू में प्लेटलेट काउंट नहीं बढ़ता है. बकरी का कच्चा दूध ब्रुसेलोसिस नामक गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण बन सकता है, जो डेंगू में खतरनाक हो सकता है.

रिसर्च की मानें तो कच्चा या बिना पाश्चुरीकृत बकरी का दूध पीना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इसमें ब्रुसेला बैक्टीरिया हो सकते हैं. यह बैक्टीरिया ब्रुसेलोसिस नामक संक्रमण का कारण बनते हैं, जो डेंगू के मरीजों के लिए गंभीर खतरा हो सकता है. एक अध्ययन में डेंगू के मरीज में बकरी का कच्चा दूध पीने के बाद ब्रुसेलोसिस हुआ, जिससे बुखार लंबा चला और मरीज की स्थिति जटिल हो गई. ब्रुसेलोसिस के लक्षण डेंगू से मिलते-जुलते हैं, इसलिए सही पहचान और इलाज में भी देरी हो सकती है. डेंगू में सुरक्षित और असरदार इलाज के लिए डॉक्टर कई जरूरी सलाह देते हैं, जैसे- शरीर को हाइड्रेटेड रखना, इलेक्ट्रोलाइट वाले पानी का सेवन करना, संतुलित आहार लेना और नियमित जांच कराना. मरीजों को केवल डॉक्टर की सलाह से ही दवाइयां लेनी चाहिए और घरेलू उपचारों के लिए सावधानी बरतनी चाहिए.

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-goat-milk-does-not-boost-platelets-in-dengue-patients-research-shows-hidden-risks-know-details-ws-e-9658218.html