Last Updated:
Guava Treat Liver Cancer: एक महत्वपूर्ण रिसर्च में यह बात सामने आई है कि अमरूद से तैयार दवा लिवर कैंसर के इलाज का नया रास्ता दे सकती है. यह रिसर्च डेलेवर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है.

कैसे बनेंगी दवाइयां
सिंथेसिस से नया रास्ता खुलेगा
डॉ. चेन की टीम ने अमरुद से प्राप्त अणुओं से लिवर और पित्ता के कैंसर के इलाज की संभावना को खोजा है. लिवर कैंसर इलाज के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होते हैं. भारत में लिवर कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और बाद के चरणों में इनके ठीक होने की दर सिर्फ 15 प्रतिशत ही रह पाती है. लैब में इन अणुओं का उत्पादन करने से कैंसर के इलाज की जांच और संभावित दवाओं के साथ उनके संयोजन का अध्ययन संभव हो पाएगा. इससे पौधे से बड़ी मात्रा में अणु इकट्ठा करने की जरूरत समाप्त हो जाएगी. इस खोज की सबसे बड़ी खासियत है कि प्रक्रिया सस्ती और दोहराई जा सकने वाली है. नैचुरल प्रोडक्ट टोटल सिंथेसिस की यह विधि हर वैज्ञानिक आसानी से समझ सकता है. डॉ. चेन ने बताया कि अधिकांश क्लिनिकल रूप से मंजूर दवाएं या तो प्राकृतिक उत्पादों से बनती हैं लेकिन पर्यावरण में पर्याप्त प्राकृतिक संसाधन नहीं हैं. अब वैज्ञानिक हमारे द्वारा प्रकाशित रेसिपी को देखकर स्वयं इन्हें बनाकर इसका उपयोग कर सकते हैं. इससे खासकर उन जगहों पर जहां लीवर कैंसर के इलाज महंगे हैं, लोगों को कम कीमत में इलाज मिल सकेगा.
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-revolutionary-research-claims-guava-could-treat-liver-cancer-symptoms-prevention-treatment-ws-eln-9634649.html