Last Updated:
Hazaribagh Top 5 Diabetes Doctors: हजारीबाग में डायबिटीज के टॉप डॉक्टरों में डॉ. एपी चैतन्य, डॉ. रवि रंजन, डॉ. निखिल आनंद, डॉ. फ़ारूकी और डॉ. अनूप्रिया मरीजों की पहली पसंद हैं.
डायबिटीज बदलते दौर में बिल्कुल सामान्य बीमारी हो गई है. बदलती जीवन शैली तनाव और खान-पान में गड़बड़ी के कारण से हर उम्र के लोगों को इससे एक न एक बार परेशान जरूर होना पड़ता है. यह बीमारी अब अधिकांश घरों तक पहुंच चुकी है.
हजारीबाग जिला एक प्रमंडल मुख्यालय जिला है. यहां शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था भी दूसरे जिलों से थोड़ी बेहतर है. यही कारण है कि दूसरे जिले के भी मरीज यहां उपचार करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में हजारीबाग जिले के यह टॉप 5 डायबिटीज डॉक्टर लोगों के बेहद पसंदीदा है.
हजारीबाग में मधुमेह में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की बात की जाए, तो पहला नाम डॉ. एपी चैतन्य का आता है. उनके अनुभव और गहराई से रोग के प्रति की गई छानबीन के कारण से वह काफी प्रसिद्ध हैं. वह कारगिल पेट्रोल पंप के नजदीक हनुमान मंदिर के सामने कुमार मेडिकल में मरीज का उपचार करते हैं.
हजारीबाग के आरोग्यं अस्पताल में मरीज का उपचार करने वाले डॉक्टर रवि रंजन भी मधुमेह स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जाते हैं. वह कई सालों से मधुमेह रोगियों का उपचार करते आ रहे हैं. रेगुलर फॉलोअप के साथ उनके काम में डिटेलिंग नजर आता है.
हजारीबाग के किरण मेडिकल हॉल में मरीज का उपचार करने वाले डॉक्टर निखिल आनंद भी शुगर स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जाते हैं. वैसे तो वह कई बीमारियों का उपचार करते हैं, लेकिन शुगर से ग्रसित मरीज उनसे शुगर का उपचार करवाने के लिए जाते हैं.
जिले के डॉ. फ़ारूकी की गिनती उन डॉक्टरों में होती है, जिन पर दूर-दराज़ से आए मरीज भी आंख बंद कर भरोसा करते हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के वह पसंदीदा डॉक्टर में से एक है. उनके स्वभाव के कारण से लोग उन्हें अपना फैमिली डॉक्टर के रूप में भी मानते हैं.
डॉ. अनूप्रिया हजारीबाग की गिनी-चुनी महिला डायबिटोलॉजिस्ट में से एक हैं. थायराइड और डायबिटीज़ दोनों के इलाज में उनकी विशेषज्ञता है. खासकर महिलाएं और बुज़ुर्ग मरीज उनके पास इलाज कराने में सहज महसूस करते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-health-news-top-5-diabetes-doctors-hazaribagh-expertise-know-name-location-local18-ws-l-9698612.html