Home Lifestyle Health Hazaribagh Top-5 Haddi Doctors: हड्डी टूटने से लेकर ज्वाइंट रिप्लेसमेंट तक, ये...

Hazaribagh Top-5 Haddi Doctors: हड्डी टूटने से लेकर ज्वाइंट रिप्लेसमेंट तक, ये हैं हजारीबाग के बेस्ट ऑर्थो डॉक्टर – Jharkhand News

0


Last Updated:

Hazaribagh Top-5 Haddi Specialists: हजारीबाग में हड्डी के अच्छे-अच्छे डॉक्टर मौजूद हैं. जहां आप हड्डी टूटने का इलाज से लेकर ज्वाइंट रिप्लेसमेंट तक करा सकते हैं. खास बात यह है कि इलाज बड़े शहरों के मुकाबले काफी सस्ता होता है. इस खबर में हम आपके साथ जिले के टॉप-5 ऑर्थो डॉक्टरों के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे. पढ़ें रिपोर्ट…

उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल का मुख्यालय हजारीबाग शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी केंद्र है. यहां जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा दूसरे जिलों से भी मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं. खास कर यहां कई हड्डी स्पेशलिस्ट अपनी सेवा दे रहे हैं.

वैसे तो जिले में सैकड़ों डॉक्टर मौजूद हैं, लेकिन कुछ डॉक्टर अपने अनुभव और सेवाभाव के कारण खास पहचान बना चुके हैं. बात अगर ऑर्थोपेडिक यानी हड्डी रोग विशेषज्ञों की हो तो हजारीबाग में ऐसे कई नाम हैं जो मरीजों की पहली पसंद माने जाते हैं.

सबसे पहले नाम आता है डॉ. केएम ओझा का. लंबे समय से मरीजों की इलाज में जुटे डॉ. ओझा को जिले का भरोसेमंद नाम माना जाता है. चाहे हड्डी टूटने का मामला हो, जोड़ का दर्द या फिर जटिल ऑपरेशन, उनके इलाज से हजारों लोग ठीक होकर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जी रहे हैं.

इसके बाद डॉ. भानु शंकर का नाम भी काफी आर्थो के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है. उनकी आधुनिक तकनीकों से इलाज करने के तरीके की काफी सराहना होती है. टूटे हड्डियों को सही से जोड़ने में उनकी महारत है.

वहीं डॉ. डीपी मंडल भी जिले में ऑर्थो से जुड़ा जाना पहचाना नाम हैं. सालों से वह हड्डियों से जुड़े हर एक रोग देखने में माहिर है. पुराने से पुराने बीमारियों को ठीक करने के लिए वह जाने जाते हैं.

इसी तरह हजारीबाग के डॉ. रूपेश कुमार का नाम भी हाल के सालों में ऑर्थो डॉक्टर के रूप में खूब प्रसिद्ध हुआ है. वह जटिल से जटिल हड्डी रोगों और जोड़ प्रत्यारोपण में माहिर है.

अंत में डॉ. निशित रंजन का नाम भी हड्डी रोग के लिए बेहद लोकप्रिय है. उनकी पहचान सटीक डायग्नोसिस और कम खर्च में बेहतर इलाज देने वाले डॉक्टर के रूप में होती है.

homelifestyle

ये हैं हजारीबाग के टॉप-5 ऑर्थो डॉक्टर, दूर-दूर तक है नाम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-hazaribagh-top-5-orthopedic-doctors-haddi-specialist-joint-replacement-km-ojha-bhanu-shankar-dp-mandal-rupesh-kumar-nishit-ranjan-local18-ws-kl-9571097.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version