Last Updated:
Health News: अंबिकापुर में आलूबुखारा का क्रेज बढ़ा है, स्वादिष्ट और औषधीय गुणों से भरपूर यह फल कैंसर और बुखार में लाभकारी है. अरमान समेत स्थानीय विक्रेता इसकी मांग बढ़ते देख रहे हैं.
कैंसर और बुखार में लाभकारी फल
स्थानीय विक्रेता अरमान बताते हैं कि आलूबुखारा स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत उपयोगी है. यह कैंसर और बुखार जैसी बीमारियों में राहत पहुंचाने में मदद करता है. इसके नियमित सेवन से रक्त को ताकत मिलती है, जिससे शरीर ऊर्जावान और मजबूत बनता है. यही वजह है कि स्वास्थ्य के प्रति सजग लोग इसे अपने आहार में शामिल कर रहे हैं.
आलूबुखारे का स्वाद लोगों को खासा आकर्षित करता है. यह अधिकतर मीठा होता है, लेकिन मौसम के अनुसार इसका स्वाद हल्का खट्टा-मीठा भी हो सकता है. यही कारण है कि यह फल सभी उम्र के लोगों को पसंद आता है और अंबिकापुर जैसे शहरों में इसकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है.
टमाटर जैसा आकार, बारह महीने उपलब्ध
आलूबुखारा आकार में टमाटर जैसा दिखता है, लेकिन इसके अंदर एक बड़ा बीज होता है. इसे काटकर खाया जाता है, जो इसे अन्य फलों से अलग बनाता है. यह फल लगभग पूरे साल बाजार में उपलब्ध रहता है. गांवों से भी लोग इसे खरीदने आते हैं, क्योंकि यह स्वाद और सेहत दोनों के लिहाज से बेहद खास है.
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-apple-like-fruit-remedy-for-fever-ambikapur-residents-favorite-local18-ws-l-9633052.html